
ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के रोमांस के चर्चे अक्सर होते रहते हैं. दोनों को सोशल मीडिया से लेकर असल जिंदगी तक में साथ हैंगआउट करते देखा जाता है. ऋतिक से पहले सबा, एक्टर नसीरुद्दीन शाह के बेटे इमाद शाह को डेट कर रही थीं. दोनों भले ही अलग हो गए हैं, लेकिन उनके बीच काफी अच्छी दोस्ती है. दोनों आज भी साथ शो में परफॉर्म करते नजर आते हैं.
ऋतिक ने गर्लफ्रेंड के एक्स को लगाया गले
सबा आजाद और इमाद शाह साथ में एक इल्क्ट्रो-फंक बैंड का हिस्सा हैं. इस बैंड का नाम मैडबॉय/मिंक है. अब लगता है कि ऋतिक रोशन का बॉन्ड सबा के एक्स बॉयफ्रेंड और बैंड पार्टनर इमाद शाह से काफी बढ़िया है. गुरुवार रात तीनों को साथ में समय बिताते हुए देखा गया. सुपर कूल लुक में ऋतिक और इमाद एक दूसरे को गले लगाते नजर आए.
इस मौके पर ऋतिक रोशन, ग्रे कलर की हुडी और डार्क ग्रीन पैंट पहने नजर आए. उनका क्लीन शेव लुक काफी अच्छा लग रहा था. सबा आजाद ने ऑलिव ग्रीन कलर की टी-शर्ट और डेनिम जींस पहनी थी. दोनों के साथ इमाद शाह ऑरेंज शर्ट पहने दिखे. सबा और ऋतिक, दोनों ने इमाद को गले लगाया. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.


परवान चढ़ रहा है सबा-ऋतिक का प्यार
सबा आजाद और ऋतिक रोशन काफी समय से साथ हैं. अपने रिश्ते पर चुप्पी साधने के बाद अब दोनों ने सोशल मीडिया पर प्यार का इजहार करना शुरू कर दिया है. दोनों को साथ में अक्सर ही लंच और डिनर डेट पर जाते देखा जाता है. कुछ दिनों पहले सबा ने अपना जन्मदिन मनाया था, जिसे ऋतिक ने खास बनाया था. दोनों साथ में रोजमर्रा के काम और एक्सरसाइज करते दिखे. इस दिन का स्पेशल वीडियो सबा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.

लिव-इन रिश्ते में थे इमाद-सबा
ऋतिक से पहले सबा आजाद ने इमाद शाह को सात सालों तक डेट किया था. दोनों के रिश्ते का अंत 2020 में हुआ था. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में थे. डेटिंग के समय में इमाद ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'ये सच है. मैं और सबा अब साथ रह रहे हैं. इसी तरह हमें साथ काम करने का मौका मिलता है. हम दोनों की मुलाकात एक प्ले के दौरान हुई थी. रिहर्सल करते हुए हमने साथ में काफी सारा समय बिताया. एक दिन मैंने उन्हें दोस्तों संग गाते सुना. उनकी आवाज दूसरों से बहुत अलग है. बहुत बेहतरीन है.'