साल 2000 रोशन खानदान के लिए बेहद अलग था. ये साल उनके लिए खुशी और गम साथ-साथ लेकर आया था. इसी साल ऋतिक ने 'कहो ना प्यार है' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. वहीं उनके पिता राकेश रोशन को अज्ञात बदमाशों मे गोली मार दी थी. हाल ही में नेटफ्लिक्स पर 'द रोशन्स' सीरीज स्ट्रीम हो रही है, जिसने इन सभी यादों को ताजा कर दिया है. इस डॉक्यू-सीरीज में ऋतिक रोशन को रातोरात मिली सफलता और राकेश रोशन को लगी गोली पर बात की गई.
ऋतिक और उनकी मां पिंकी और बहन सुनैना ने भी अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया. ऋतिक ने बताया कि कैसे जब पिता को गोली लगी तो वो अपनी सफलता का जश्न मनाना भूल गए थे. उन्हें सब बेमायने लग रहा था. वहीं मां इमोशनल हो गईं और बहन के लिए ये किसी शॉक से कम नहीं था.
जब रात में चीखकर उठे राकेश रोशन
सीरीज में पिता को गोली लगने के इंसीडेंट को याद करते हुए ऋतिक ने कहा, ''हे भगवान, ये निश्चित रूप से एक मुश्किल समय था. लेकिन मुझे अभी भी याद नहीं है कि मुझे अपने पिता के लिए डर लगा हो. वो सुपरमैन थे. जब वो अस्पताल में थे, तब भी मुझे खून से लाल चादरों की एक झलक दिखाई दी थी, और इसने मुझे एक पल के लिए डरा दिया था. लेकिन अगले ही पल, मेरे पिता बात कर रहे थे, हंस रहे थे, और ऐसा लग रहा था कि वो इससे निपट सकते हैं.''
ऋतिक आगे बोले, उसके एक महीने बाद ही, मेरी मां ने बताया कि पिछली रात क्या हुआ था. मेरे पिता चिल्लाते हुए उठे थे, मदद के लिए चिल्ला रहे थे, उन्हें लगा कि उन पर गोली चलाई गई है. तब मुझे उस सुपरमैन के पीछे छिपी कमजोरी का एहसास हुआ. वो इतने मजबूत दिखते हैं, उन्होंने कभी अपना सॉफ्ट साइड बाहर नहीं आने दिया.
रो पड़ीं मां, बहन को लगा था शॉक
राकेश की पत्नी पिंकी उस समय अपने मन में चल रही उलझन भरी भावनाओं को याद करके रो पड़ीं. उन्होंने कहा, "ये बहुत ही मुश्किल समय था. एक ही समय में दो अलग-अलग भावनाओं को संभालना बहुत मुश्किल था." उनकी बेटी सुनैना ने कहा, "हे भगवान, ऋतिक रातोरात स्टार बन गया और पापा को गोली मार दी गई. ये दोनों ही बातें विश्वास करने लायक नहीं थी."
वहीं राकेश के भाई, म्यूजिक कम्पोजर राजेश रोशन ने कहा, "वो बहुत मजबूत आदमी हैं. उन्हें गोली लगी थी और खून बह रहा था, लेकिन वो पुलिस स्टेशन गए और उनसे कहा कि उन लोगों को पकड़ो जिन्होंने ये किया है."
सक्सेस भूले ऋतिक
ऋतिक पहले भी इंटरव्यू में बता चुके हैं कि, मैंने अपनी फिल्म की सफलता का मजा लेना भी शुरू नहीं किया था और ये हो गया. मैं ट्रेड पेपर्स का इंतजार कर रहा था जिसमें लिखा हो कि कहो ना प्यार है हिट है. शुक्रवार को मैं एक पार्टी करने जा ही रहा था, लेकिन उससे पहले ही पापा को गोली लग गई. उनके सीने और हाथ में गोली लगी थी. मुझे याद है कि उन्होंने मुझे फोन किया क्योंकि उन्हें चिंता थी कि मैं ठीक हूं या नहीं. उनके मन में ये सवाल था कि क्या परिवार के साथ भी कोई घटना हुई है?