तलाक होने के बाद ज्यादातर पति-पत्नि एक-दूसरे से अलग हो जाते हैं. साथ ही परिवार से भी रिश्ते-नाते तोड़ देते हैं, लेकिन एक्टर ऋतिक रोशन और सुजैन खान के तलाक के बाद भी दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता बरकरार है. दोनों कई बार वेकेशन पर साथ में स्पॉट किए गए हैं. यहां तक की ऋतिक का सुजैन के पिता संजय खान के साथ भी काफी अच्छे रिश्ते हैं.
संजय खान के जन्मदिन पर पहुंचे ऋतिक रोशन
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन को अपनी एक्स वाइफ के पापा संजय खान के जन्मदिन की तस्वीरों में पोज देते देखा गया. दिग्गज अभिनेता संजय खान 81 साल के हो चुके हैं. इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए सुजैन खान समेत उनका पूरा परिवार मौजूद था, जिसमें एक्टर ऋतिक रोशन भी पार्टी में शामिल हुए.
Sunny Kaushal के स्टाइलिश लुक से इंप्रेस हुईं भाभी Katrina Kaif, फोटो पर दिया खास रिएक्शन

2014 में हो गया था तलाक
हालांकि ऋतिक रोशन का सुजैन खान से साल 2014 में ही तलाक हो गया था. फिर भी फैमिली पार्टीज में दोनों एक साथ नजर आते थे. दोनों के दो बच्चे भी हैं- ऋहान और ऋदान. तलाक के बाद बच्चों को दोनों ने मिलकर पाला है.
सुजैन ने शेयर की तस्वीरें
सुजैन खान ने सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कर अपने पापा का धन्यवाद करते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे पापा, आज तक जो भी आपने हमें सिखाया सभी के लिए धन्यवाद, हमारी ताकत और हमारी आवाज बनने के लिए धन्यवाद. लव यू. #houseofkhan."

सुजैन के रिश्ते की अफवाह
सुजैन और अर्सलान को एक दूसरे को डेट करने की अफवाह है. दिसंबर में, सुजैन ने अर्सलान के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, "हैप्पी हैप्पी बर्थडे.. ️♥️♥️ मैं आपके लिए एक अच्छी दुनिया की कामना करती हूं, जिसके आप योग्य हैं."
Ranveer Singh के शो The Big Picture में काजोल-करण जौहर बने गेस्ट, री-क्रिएट किया 'बोले चूड़ियां'
ऋतिक रोशन के वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक फाइटर फिल्म की तैयारियों में जुटे हुए हैं, जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाली हैं.