बॉलीवुड में इन दिनों हॉरर कॉमेडी फिल्म का चलन स्त्री-2 की अपार सफलता के बाद ज्यादा होने लगा है. इसी कड़ी में अब एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म ऑडियंस को डराने के साथ ही गुदगुदाने के लिए भी तैयार है. जिसका नाम है 'कंपकंपी'... इस फिल्म में श्रेयस तलपडे और तुषार कपूर के साथ सिद्धि इदनानी और सोनिया राठी भी नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म के कलाकारों ने आजतक से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कई किस्से शेयर किए.
ओइजा गेम पर कंपकंपी की टीम ने क्या कहा?
बता दें कि 'कंपकंपी' फिल्म की कहानी ओइजा बोर्ड के ईर्द-गिर्द ही घूमती है. फिल्म में यह खेल सभी दोस्त मिलकर खेलते हैं और फिर आत्मा की एंट्री होती है. जब इससे जुड़ा सवाल 'कंपकंपी' की टीम से पूछा गया तो सिद्धि इदनानी ने कहा कि जैसे भगवान की पॉजिटिव वाइब अगर आपको पता होती है तो इसी तरह एक निगेटिव चीज होती है. मैं मानती हूं भूत होते हैं. वहीं तुषार और सोनिया ने कहा कि हमने कभी ये फील नहीं किया कि भूत होते हैं. हम तो चाहते कि हमें डरने का मौका सेट पर मिले.
फिल्मों में भूतनी को क्यों दिखाते हैं सुंदर?
फिल्म की एक्ट्रेस सोनिया से जब पूछा गया कि हिंदी सिनेमा में भूत, चुड़ैल को काफी सुंदर क्यों दिखाया जाता है? सोनिया ने जवाब देते हुए कहा कि 'सुंदरता जो है, वो हमें अट्रैक्ट करती है. फिर हमें उसके पास जाने का मन करता है, और जब हम उसके पास जाएंगे तो फिर जो होता है, वो होगा.
परेश रावल की तरह लकी से बोर हुए तुषार ?
तुषार कपूर से जब पूछा गया कि क्या वो परेश रावल (बाबू राव) की तरह अपने गोलमाल वाले किरदार (लकी) से भी ऊब गए हैं? तो उन्होंने जवाब दिया कि जिसकी जो मर्जी आए वो करें लेकिन मैं नहीं चाहूंगा कि मैं अपने किसी भी रोल से ऊब जाऊं. अगर फिल्म के सीक्वल बन रहे हैं तो जाहिर है कि लोग उस फ्रेंचाइजी को प्यार दे रहे हैं. सिनेमा के टिकट बेचना आज काफी मुश्किल हो गया है, क्योंकि लोग काफी सिलेक्टिव हो गए हैं. फ्रेंचाइजी की वजह से ही लोगों को थियेटर जाने का मौका मिल रहा है, जिसे लोग ज्यादा प्यार करते हैं. तो मैं उस प्यार को नहीं खोना चाहता. आखिरी में तुषार कपूर ने ये भी कहा कि गोलमाल मुझे नहीं छोड़ रही और मैं भी गोलमाल नहीं छोडूंगा. हां, दूसरी तरफ से ये ना हो कि गोलमाल की टीम मुझसे ऊब गई हो.
फिल्म के डायरेक्टर की हुई मौत
बता दें कि 'कंपकंपी' फिल्म का डायरेक्शन संगीत सिवन ने किया था. जिनका 8 मई 2024 को निधन हो गया. तुषार कपूर से जब पूछा गया कि क्या इस वजह से फिल्म की शूटिंग पर असर पड़ा तो उन्होंने कहा 'ऐसा कुछ नहीं हुआ, क्योंकि शूटिंग हो चुकी थी. लास्ट डबिंग मैंने संगीत जी के साथ की उनके साथ पिक्चर क्लिक की और अगले हफ्ते उनके निधन की खबर आ गई. तुषार कपूर ने डायरेक्टर संगीत सिवन को याद करते हुए कहा कि 'मैंने उन्हें एक बार कहा था कि मुझे आपके साथ काम करना है, अब मैंने क्यों कहा पता नहीं लेकिन मेरी खुशकिस्मती रही कि मुझे उनके साथ काम करने को मिला.
एकता कपूर को लेकर क्या बोले तुषार?
तुषार कपूर की बहन और प्रोड्यूसर एकता कपूर धर्म और आध्यात्म के बेहद करीब है. वे अपने हाथ में कई रत्न वाली अंगूठियां भी पहनती हैं. जब तुषार से इस पर सवाल पूछा गया कि क्या वो इसे लेकर उनसे मजाक करते हैं? तो उन्होंने कहा कि 'एकता की आस्था काफी स्ट्रांग है. मैं उनका मजाक नहीं उड़ा सकता. इसमें मेरा मजाक बन सकता है क्योंकि वो कंटिन्यू एक जैसी चीजें नहीं कर सकते लेकिन एकता ने कोई परंपरा नहीं तोड़ी. वो अपने लिए मिले मौकों के लिए भगवान की आभारी हैं.
किस दिन रिलीज होगी फिल्म?
कंपकंपी 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्म 2023 की मलयालम ब्लॉबस्टर रोमांचम की हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में सिद्धि इदनानी, सोनिया राठी, इशिता राज शर्मा, जाकिर हुसैन जैसे कई सितारे हैं. फिल्म का डायरेक्शन संगीत सिवन ने किया है. जिनका 8 मई को निधन हो गया था. वहीं जयेश पटेल और उमेश केआर बंसल प्रोड्यूसर हैं.