scorecardresearch
 

महाराष्ट्र के मिनिस्टर ने Hema Malini के गाल से की सड़कों की तुलना, एक्ट्रेस ने लगा दी क्लास

खुद कांग्रेस पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने इसे निंदनीय कहा. और अब हाल ही में जब किसी ने हेमा मालिनी के गालों को लेकर जोक कहा तो एक्ट्रेस से भी रहा नहीं गया. उन्होंने इस पर रिएक्टर किया है.

Advertisement
X
हेमा मालिनी
हेमा मालिनी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हेमा मालिनी के गाल से की थी सड़क की तुलना
  • एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

देश में पॉलिटीशियन्स के कई सारे ऐसे बयान चर्चा में रहते हैं जो किसी ना किसी विवाद को तूल दे देते हैं. बिना सोचे-समझे कुछ भी बोल देने का हुनर देश के नेताओं में बखूबी देखने को मिलता है. कुछ समय पहले ही कर्नाटक से कांग्रेस नेता के रेप पर सुनाए जोक का वीडियो खूब वायरल हुआ और उसका खूब विरोध किया गया. खुद कांग्रेस पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने इसे निंदनीय कहा. और अब हाल ही में जब किसी ने हेमा मालिनी के गालों को लेकर जोक कहा तो एक्ट्रेस से भी रहा नहीं गया. उन्होंने इस पर रिएक्टर किया है. 

हेमा मालिनी को नहीं पसंद आई बात

महाराष्ट्र के वाटर सप्लाई और सैनेटाइजेशन मिनिस्टर गुलाबराव पाटिल ने हाल ही में जलगांव की चिकनी सड़कों का बखान करते समय उसकी तुलना हेमा मालिनी के गालों से कर दी. कई लोगों को पाटिल का ये जोक रास नहीं आया. खुद हेमा मालिनी ने इसपर ANI से बातचीत के दौरान कहा कि- 'कई सालों पहले लालू जी द्वारा इस ट्रेंड की शुरुआत की गई थी और बहुत सारे लोग आज भी इसे फॉलो कर रहे हैं. लेकिन ये कमेंट गुड टेस्ट में नहीं गिने जाते. किसी को ऐसा नहीं करना चाहिए.'

 

उन्होंने आगे कहा कि- 'अगर कोई नॉर्मल आदमी ऐसा कहता है तो एक बार को समझा जा सकता है मगर कोई नेता या मेंबर ऑफ पार्लियामेंट ऐसा कहे तो मुझे नहीं लगता कि ये सही है. मैं क्या किसी भी महिला का उदाहरण लेकर ऐसा नहीं कहा जाना चाहिए.' हालांकि बाद में पाटिल साहब को भी अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने हेमा जी से माफी मांगी. 

Advertisement

नन्हे फैन ने कॉपी किया Tiger Shroff का डांस, एक्टर हुए इम्प्रेस, देखें VIDEO

धर्मेंद्र संग शानदार बॉन्डिंग

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हेमा मालिनी ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलासे किए थे. इसमें उन्होंने कहा था कि धर्मेंद्र एक ऐसे शख्स हैं जिन्होंने उन्हें कभी भी काम करने से मना नहीं किया. दोनों एक दूसरे की काफी रिस्पेर्ट करते हैं और दोनों के बीच आपसी समझ काफी गहरी है. दोनों अपनी रिलेशनशिप में एक-दूसरे को प्रॉपर स्पेस भी देते आए हैं. 

Advertisement
Advertisement