scorecardresearch
 

Holi 2022: ये हैं वो सदाबहार होली सॉन्ग, जिन्हें कितनी बार भी सुनो कभी बोर नहीं हो सकते

Bollywood Superhit Holi Song: मोहब्बतें फिल्म का 'सोनी सोनी' सॉन्ग भी सालों से होली पर रंग जमाता आ रहा है. खास कर कपल के बीच इस गाने का क्रेज काफी देखा जाता है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण
अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • होली 2022
  • बॉलीवुड होली सॉन्ग
  • इन गानों के बिना अधूरा होली का त्योहार

Holi 2022: इस समय देशभर के लोग रंगों के त्योहार होली (Holi 2022) के जश्न में डूबे दिख रहे हैं. होली मनाने का अपना हर किसी का अलग-अलग अंदाज हो सकता है. पर कुछ चीजें हैं, जिनका रंग होली के रंग की तरह कभी फीका नहीं पड़ सकता है. ठीक उसी तरह जैसे बॉलीवुड के सुपरहिट होली सॉन्ग (Bollywood Superhit Holi Song). हमारा बचपन बीत गया, लेकिन आज भी होली के मौके पर सदाबहार होली सॉन्ग का जलवा बरकरार है. यूं समझ लीजिये कि इन गानों के बिना होली अधूरी सी नजर आती है. 

1. रंग बरसे 
अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन की फिल्म सिलसिला का ये गाना सदियों से होली पर प्ले किया जाता आ रहा है. यही नहीं, होली का नाम सुनते ही जुबां पर सबसे पहला नाम इसी गाने का आता है. 

2. सोनी सोनी
मोहब्बतें फिल्म का सोनी सोनी सॉन्ग भी सालों से होली पर रंग जमाता आ रहा है. खास कर कपल के बीच इस गाने का क्रेज काफी देखा जाता है.

3. अंग से अंग लगाना
ये गाना शाहरुख खान की फिल्म डर का है, जिसे एक नहीं, बल्कि कई जाने-माने सिंगर्स ने अपनी आवाज दी है. शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसने अब तक होली पर ये सॉन्ग मिस किया होगा. 

4. होली आई होली रे
मशाल फिल्म का ये गाना अनिल कपूर पर फिल्माया गया है, जो कि होली पर चलते लोगों के अंदर जोश भर देता है. होली आई होली रे गाने के साथ-साथ फिल्म भी हिट हुई थी. 

Advertisement

5. होली के दिन
जब बात होली के गानों की चले, तो भला हम धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का ये गाना कैसे भूल सकते हैं. समय चाहें कितना ही आगे क्यों ना निकल जाये, लेकिन इस गाने की चमक कभी कम नहीं होगी. 

7. होरी खेले रघुवीरा
फिल्म बागबान के इस होली सॉन्ग में अलग ही चमक है, जिसे सुनते ही होली खेलने का मन हो जाता है. गाने सिंगर अमिताभ बच्चन, सुखविंदर सिंह, उदित नारायण और अलका याज्ञनिक हैं. 

मार्केट में आई Karishma Kapoor-Govinda से बेहतरीन जोड़ी, लोलो को नहीं हुआ यकीन

8. बलम पिचकारी 
होली हो या ना हो, लेकिन जब दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की फिल्म का गाना बलम पिचकारी बजा है, बस दिमाग में किसी पर रंग डालने का मन कर जाता है.

Holi 2022 OTT: होली पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज, रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज

आज आपने कौन सा गाना बजाया. Happy Holi Guys!

 

Advertisement
Advertisement