बॉलीवुड के मोस्ट चार्मिंग और हैंडसम हंक एक्टर सलमान खान भले ही आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं, लेकिन एक्टर को आज भी इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर में शुमार किया जाता है. सेलेब्स से लेकर फैंस तक, हर कोई सलमान खान को दूल्हा बनते हुए देखना चाहता है. कई सेलेब्स तो सलमान की दुल्हन और उनके बच्चे देखने की ख्वाहिश का भी इजहार कर चुके हैं.
क्यों अब तक सिंगल हैं सलमान खान?
हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर इतने गुड लुकिंग, चार्मिंग और सक्सेसफुल करियर होने के बावजूद भी सलमान खान अभी तक सिंगल क्यों हैं? सलमान खान शादी क्यों नहीं करते हैं? कई लोगों का मानना है कि ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप सलमान के शादी न करने की वजह है, तो कई लोगों को लगता है कि सलमान कटरीना से शादी करना चाहते थे, जो नहीं हो पाई. लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं कि सलमान खान के अभी तक शादी ना करने की वजह कौन सी एक्ट्रेस हैं?
Salman Khan Birthday: 'सांप के काटने के बाद ऐसी स्माइल मुश्किल', हंसते हुए पैपराजी से बोले सलमान खान
सलमान का क्रश थीं रेखा
आपको जानकर यकीनन हैरानी होगी कि सलमान खान अब तक सिंगल दिग्गज एक्ट्रेस रेखा की वजह से हैं. दरअसल, कुछ साल पहले रेखा अपनी फिल्म सुपर नानी को प्रमोट करने के लिए बिग बॉस के मंच पर आई थीं. सलमान ने इस दौरान बताया था कि जब वो टीनेजर थे उस टाइम वो रेखा के खूबसूरती के दीवाने थे. उस समय सलमान और रेखा पड़ोसी थे. रेखा हर सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाती थीं. सलमान रेखा को वॉक पर जाते हुए एक नजर देखने के लिए सुबह 5:30 बजे ही उठ जाते थे.
'तीन बार काटा...', Salman Khan ने बताया जहरीला सांप हाथ तक कैसे पहुंचा? हादसे की पूरी कहानी
रेखा के लिए सलमान ने ज्वॉइन की थी योग क्लास
रेखा के लिए सलमान की दीवानगी का सिलसिला यहीं तक नहीं थमा. सलमान ने रेखा के लिए उनकी योग क्लास तक ज्वॉइन कर ली थी. सलमान ने बताया था-उस वक्त योग से तो मेरा कोई कनेक्शन था ही नहीं, लेकिन रेखा जी वहां पर सिखाती थीं योग, मैं और मेरे दोस्त पहुंच जाया करते थे.
रेखा से शादी करना चाहते थे सलमान
रेखा ने बताया था कि सलमान खान उस समय सबसे कहते थे- मैं बड़ा होकर इस लड़की से शादी करना चाहता हूं. रेखा की इस बात पर सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा था- शायद इसीलिए मेरी शादी नहीं हुई. सलमान की बात पर रेखा ने भी हंसते हुए कहा था- शायद मेरी भी इसीलिए नहीं हुई.