scorecardresearch
 

Happy Birthday Riteish Deshmukh: शौक या मजबूरी, सिर्फ कॉमेडी फिल्में क्यों करते हैं रितेश देशमुख?

Happy Birthday Riteish Deshmukh: रितेश देशमुख महाराष्ट्र के पूर्व चीफ मिनिस्टर और दिवंगत नेता विलासराव देशमुख के बेटे हैं. राजनीतिक परिवार से होने के बावजूद रितेश ने कभी फिल्मों के चुनाव को लेकर कोई शर्मिंदगी महसूस नहीं की. रितेश ने अपने करियर में 60 से भी ज्यादा फिल्में की हैं, लेकिन उन्हें पहचान कॉमेडी फिल्मों से मिली है.

Advertisement
X
रितेश देशमुख
रितेश देशमुख

रितेश देशमुख बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं. 17 दिसंबर को 44 साल के होने जा रहे रितेश ने अपने दो दशक से भी ऊपर के करियर में हमेशा अलग तरह की फिल्में की हैं. रितेश को मेनस्ट्रीम सिनेमा से हटकर ज्यादातर कॉमेडी फिल्में करने वाले एक्टर के तौर पर जाना जाता है. लेकिन रितेश को कभी इन बातों ने परेशान नहीं किया. वो हमेशा से अपने करियर और अपने आप को लेकर एक 'सिक्योर्ड पर्सन' रहे हैं. रितेश ने कभी अपनी फिल्मों की चॉइस को लेकर भी कोई शर्म नहीं की. 

मुझे कोई शर्म नहीं
रितेश देशमुख महाराष्ट्र के पूर्व चीफ मिनिस्टर और दिवंगत नेता विलासराव देशमुख के बेटे हैं. राजनीतिक परिवार से होने के बावजूद रितेश ने कभी फिल्मों के चुनाव को लेकर कोई शर्मिंदगी महसूस नहीं की. रितेश ने अपने करियर में 60 से भी ज्यादा फिल्में की हैं, लेकिन उन्हें खास पहचान कॉमेडी फिल्मों से मिली है. रितेश ने मस्ती, ग्रैंड मस्ती, क्या सुपर कूल हैं हम जैसी सेक्स कॉमेडी फिल्में भी की हैं. अक्सर रितेश पर ये सवाल उठे कि उन्हें इस तरह की फिल्में करने की क्या जरूरत है? उनके दो बच्चे हैं वो इस बारे में क्या सोचते होंगे? उनका परिवार जिसमें कई नेता शामिल हैं, उनकी क्या राय होती होगी?

इन सब सवालों के जवाब में रितेश ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में बताया कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. रितेश ने कहा- मैं एकलौता एक्टर हूं जिसने 4 से 5 सेक्स कॉमेडी फिल्में की हैं, और मुझे इसमें कोई शर्म महसूस नहीं होती. आखिर में मैटर ये करता है कि मुझे क्या ऑफर हो रहा है. मैंने कभी नहीं सोचा कि मेरे बच्चे फ्यूचर में इस बारे में क्या सोचेंगे. जब मैंने की थी ये फिल्में, मेरे पापा चीफ मिनिस्टर थे महाराष्ट्र के. मैंने अपनी चॉइस ली. मेरे माता-पिता ने कभी नहीं कहा कि क्या करना है क्या नहीं. 

Advertisement

स्टारडम से दूर रितेश

अपने 19 साल के करियर में रितेश ने कभी उस स्टारडम को हासिल नहीं किया, जिसकी हर एक एक्टर को चाह होती हैं. अक्सर मल्टीस्टारर फिल्मों में रितेश छुपे से दिखे. रितेश ने कभी ये परवाह नहीं कि कभी कोई उन्हें सीरियस लेगा या नहीं. रितेश ने हमेशा अपने काम को एहमियत दी. रितेश मानते हैं कि मैं हमेशा से एक एक्टर बनना चाहता था, जो मैं हूं. मैं एक सिक्योर्ड पर्सन हूं. कभी किसी चीज को लेकर इन्सिक्योर नहीं होता. मुझे कभी नहीं लगा था कि मेरी पहली फिल्म के बाद मुझे कोई फिल्म मिलेगी भी, लेकिन ऑफर आते गए. हिट और फ्लॉप की जर्नी तो हर एक्टर के करियर की होती है. मुझे बस कुछ नया करते रहने में मजा आता है, अब वो कॉमेडी हो या विलेन का रोल, फर्क नहीं पड़ता.

रितेश ने हाल ही में अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म वेद से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया है. ये एक मराठी फिल्म है, इसमें उनके साथ उनकी वाइफ जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में हैं. वेद 30 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

 

Advertisement
Advertisement