scorecardresearch
 

Gunjan Pant ने खोला भोजपुरी इंडस्ट्रीज का राज, बात जानकर हैरान नहीं, परेशान होंगे

गुंजन पंत का कहना है कि फैंस थिएटर में एक्टर और एक्ट्रेस दोनों को देखने के लिये आते हैं. मेल एक्टर की तरह फीमेल एक्ट्रेस भी प्रमोशन पर काफी मेहनत करती हैं. काम के मामले में एक्ट्रेस किसी भी तरह से मेल एक्टर्स से कम नहीं हैं. पर भी यहां एक्ट्रेस की वो वैल्यू नहीं है, जो मेल एक्टर की है.

Advertisement
X
गुंजन पंत
गुंजन पंत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाहर आया गुंजन पंत का दर्द
  • खोला भोजपुरी इंडस्ट्री का राज
  • हैरान नहीं, परेशान कर देने वाला सच

हर इंडस्ट्री के कई डर्टी सीक्रेट्स होते हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि कई बार लोग इन सीक्रेट्स को बाहर ला देते हैं. कई बार चुप रह कर उन राज को खुद में दफन कर लेते हैं. कुछ ऐसे ही राज भोजपुरी सिनेमा के भी हैं. भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस गुंजन पंत ने भोजपुरी सिनेमा को लेकर बहुत सी बातें कही हैं. गुंजन पंत ने भोजपुरी सिनेमा को लेकर जो कहा उसमें हैरान होने जैसा कुछ नहीं है. बस हां थोड़ा बहुत परेशान जरूर होंगे. 

एक्ट्रेस ने खोला भोजपुरी सिनेमा का राज 
गुंजन पंत का जन्म उत्तराखंड के नैनीताल में हुआ था. वहीं उनकी पढ़ाई-लिखाई भोपाल के नूतन कॉलेज से हुई थी. पढ़ाई पूरी करने के बाद गुंजन को एक्टिंग में अपना करियर बनाना था. इसलिये उन्होंने भोजपुरी सिनेमा की ओर कदम बढ़ाया और ‘करनी के फल आज ना ता कल’ फिल्म से सिनेमा की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने गुंडा, कहार, और ये इश्क बड़ा बेदर्दी जैसी तमाम फिल्मों में काम किया. 

कोरोना से बिगड़ी 'बाहुबली के कटप्पा' Sathyaraj की हालत, अस्पताल में हुए एडमिट

गुंजन पंत अपनी मेहनत से कामयाबी की सीढ़ियां तो चढ़ने लगीं. पर उन्हें वो मेहनताना नहीं मिला, जिसकी वो हकदार थीं. गुंजन पंत ने भोजपुरी सिनेमा पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है. गुंजन का कहना है कि इस इंडस्ट्री में टैलेंटेड एक्ट्रेसेस को मेल एक्टर के बराबर फीस नहीं दी जाती. एक्ट्रेस चाहें कितनी ही मेहनत क्यों न करें, लेकिन उन्हें हमेशा मेल एक्टर से कम आंका जाता है. इसलिये कई बार वो टूटा हुआ भी महसूस करती हैं. 

Advertisement

ब्लैक ब्रा-मिनी स्कर्ट में Urfi Javed का बोल्ड लुक, यूजर्स बोले- एटीट्यूड में फायर है

भोजपुरी सिनेमा से गुंजन की शिकायत 
गुंजन पंत का कहना है कि फैंस थिएटर में एक्टर और एक्ट्रेस दोनों को देखने के लिये आते हैं. मेल एक्टर की तरह फीमेल एक्ट्रेस भी प्रमोशन पर काफी मेहनत करती हैं. काम के मामले में एक्ट्रेस किसी भी तरह से मेल एक्टर्स से कम नहीं हैं. पर भी यहां एक्ट्रेस की वो वैल्यू नहीं है, जो मेल एक्टर की है. गुंजन पंत की बातों से साफ है कि वो भोजपुरी इंडस्ट्री में किये जाने वाले भेदभावों से काफी परेशान हैं. पर वो कहते हैं कि कुछ चीजों में समाज को कभी नहीं बदला जा सकता. 

पुरुष प्रधान देश में महिलाओं को अभी अपने हक के लिये बहुत कुछ करना बाकी है. गुंजन ने अपनी बात कह दी, लेकिन उनके जैसी न जानें कितनी एक्ट्रेसेस होंगी, जो चुपचाप ये सब देख कर चुप रहती होंगी. 

 

Advertisement
Advertisement