इंडियन आइडल सीजन 13 की जबरदस्त चर्चा है. अपकमिंग वीकेंड एपिसोड में बॉलीवुड के दो हीरो नंबर वन गेस्ट बनकर आने वाले हैं. गोविंदा और धर्मेंद्र सिंगिंग रियलिटी शो की शान बढ़ाएंगे. गोविंदा की पत्नी और बेटा यशवर्धन भी गेस्ट होंगे. पहली बार गोविंदा के बेटे टीवी पर नजर आए हैं. ये एपिसोड फुलऑन एंटरटेनिंग होने वाला है.
गोविंदा की पत्नी ने रखी कैसी डिमांड?
जिस शो में गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता शिरकत करें, उसका हिट होना गारंटीड है. अब इंडियन आइडल के प्रोमो को ही देख लीजिए, जिसके शेयर होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मच गया है. इंडियन आइडल के मंच पर सुनीता आहूजा ने ऐसी बात कह दी है जिसने सभी को चौंका दिया है. नेशनल टेलीविजन पर सुनीता आहूजा ने पति गोविंदा से एक और बच्चे की डिमांड कर दी है. सुनीता आहूजा ने अचानक से इतना बड़ा स्टेटमेंट क्यों और किस वजह से दिया है? चलिए बताते हैं.
इंडियन आइडल में गेस्ट बने गोविंदा के बेटे
प्रोमो में दिखाया गया है जैसे ही यशवर्धन स्टेज पर एंट्री लेते हैं आदित्य सभी को याद दिलाते हैं कैसे पिछली बार जब गोविंदा और सुनीता शो का हिस्से बने थे तो अहम खुलासा हुआ था. सुनीता ने बताया था जब वो यश से प्रेग्नेंट थीं, तो गोविंदा ने पत्नी के आगे धर्मेंद्र की फोटो रखी और कहा- ऐसा ही हैंडसम बेटा चाहिए. इस पुरानी बात को याद दिलाने के बाद सुनीता ने मजेदार डिमांड कर दी. जो सुनने के बाद वहां पर मौजूद लोगों की हंसी नहीं रुकी.
तीसरा बच्चा चाहती हैं सुनीता
सुनीता आहूजा ने कहा- ची ची, यश पेट में था तो धर्मजी का फोटो दिया मुझे. तो मैंने इतना अच्छा प्रोडक्ट निकाल दिया. आज साक्षात धर्म जी को देखा है तो चलो घर चलकर एक और प्रोडक्ट निकालते हैं. सुनीता कपूर की इस बात को सुन जजेज, होस्ट और ऑडियंस ठहाके मारकर हंसती है. यशवर्धन मां की बात सुन शरमा जाते हैं. गोविंदा सीट पर खड़े होकर हंसते हैं. धर्मेंद्र सुनीता की तारीफ में कहते हैं- सुनीता आप लविंग भी हैं और लाइवली भी.
गोविंदा और सुनीता की शादी 1987 में हुई थी. कपल के दो बच्चे हैं. बेटी टीना और बेटा यशवर्धन. गोविंदा और सुनीता अक्सर रियलिटी शो में गेस्ट बनकर आते हैं. उनके आने से शो में चार चांद लग जाते हैं.