scorecardresearch
 

Govinda Birthday: बॉलीवुड में डांस का नया क्रेज लेकर आए थे गोविंदा, इन गानों पर बिना झूमें नहीं रह सकते आप

कई सारे डांसर्स तो उन्हें भगवान से कम नहीं मानते. आज भी उनके गाने अगर कहीं भी बज जाएं तो मन में एक मचलन और कदमों में एक थिरकन आ ही जाती है. मन उत्साह से भर ही जाता है. आइये हमारे फेवरेट सुपरस्टार गोविंदा के 58वें जन्मदिन पर एंजॉय करते हैं उनके कुछ शानदार डांस सॉन्ग्स.

Advertisement
X
गोविंदा
गोविंदा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 58 साल के हुए बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा
  • शानदार डांस से सभी को बनाया दीवाना

बॉलीवुड इंडस्ट्री में गोविंदा जैसा ना कोई हुआ है ना होगा. कोई संवेदनशील रोल हो या फिर कॉमेडी, रोमांस हो या फिर एक्शन, गोविंदा ने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया है. उन्होंने अपनी कला के जरिए ऑडियंस के दिल में जगह बनाई है और इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स की श्रेणी में गिने जाते हैं. मगर एक्टर ने अगर सबसे ज्यादा योगदान किसी चीज में दिया है तो वो है बॉलीवुड में डांस को नई परिभाषा देने में.

कई सारे डांसर्स तो उन्हें भगवान से कम नहीं मानते. आज भी उनके गाने अगर कहीं भी बज जाएं तो मन में एक मचलन और कदमों में एक थिरकन आ ही जाती है. मन उत्साह से भर ही जाता है. आइये हमारे फेवरेट सुपरस्टार गोविंदा के 58वें जन्मदिन पर एंजॉय करते हैं उनके कुछ शानदार डांस सॉन्ग्स.

आप के आ जाने से- गोविंदा का ये गाना तो हर किसी की जुबान पर रहता है जबकी ये उनके करियर के शुरुआती समय का गाना है. पद्मिनी कोल्हापुरी संग गोविंदा के इस गाने को खूब पसंद किया गया था. गाने को मोहम्मद अजीज और साधना सरगम ने गाया था. इसी गाने पर मध्यप्रदेश के रहने वाले अंकल संजीव श्रीवास्तव ने डांस किया था और मेहफिल लूट ली थी. उनका वीडियो खूब वायरल हुआ था. 

Advertisement

सोना कितना सोना है- करिश्मा कपूर के साथ तो गोविंदा की जोड़ी का कोई जवाब नहीं है. दोनों की जोड़ी शानदार रही है. दोनों ने साथ में जबरदस्त डांस भी किए हैं. करिश्मा कपूर संग गोविंदा हीरो नंबर 1 फिल्म में नजर आए थे. दोनों का ये गाना सुपरहिट रहा था. 

किसी डिस्को में जाएं- बड़े मिया छोटे मिया फिल्म में तो गोविंदा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पर भी भारी पड़े थे. मूवी में रवीना संग उनका ये गाना सुपरडुपर हिट है. 

अंखियों से गोली मारे- करिश्मा कपूर के अलावा रवीना टंडन संग भी गोविंदा की जोड़ी शानदार रही है. इस गाने में तो दोनों की तगड़ी केमिस्ट्री देखने को मिली. यहां तक कि इस गाने के स्टेप्स गोविंदा के सिग्नेचर स्टेप्स भी हैं. 

तुझे मिर्ची लगी तो- करिश्मा संग गोविंदा का एक और शानदार डांस. इसका तो सीक्वल भी बन चुका है मगर जो मजा ऑरिजनल में है वो कहीं और नहीं. गोविंदा के करियर की सबसे शानदरा फिल्मों में से एक कुली नंबर 1 का ये गाना भी नंबर 1 ही है. 

मेरे प्यार का रस जरा चखना, ओए मखड़ा- बड़े मिया छोटे मिया फिल्म के तो सभी गाने लाजवाब थे. उन्हीं में से एक है ये गाना. अमिताभ बच्चन, गोविंदा और माधुरी दीक्षित का ये गाना काफी एनर्जेटिक है. सभी अपने अंदाज में माहिर. ऊपर से पंजाबी तड़का.

Advertisement

एक लड़की चाहिए- क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता फिल्म का ये गाना भी जबरदस्त है. मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के साथ देसी बॉय गोविंदा की शानदार केमिस्ट्री इस गाने में देखी जा सकती है.

मेरी मर्जी- द गैम्बलर फिल्म का ये गाना तो सभी ने सुना होगा. जैसी गोविंदा की बिंदास शख्सियत है वैसा ही बिंदास ये गाना भी है. इसकी लिरिक्स सुन आपको इसे बार-बार सुनने का मन करेगा.

सरकाई लो खटिया जाड़ा लगे- ये गाना तो एकदम देसी है. गोविंदा की ये खास बात हमेशा से रही है कि वो आम जनता के साथ जुड़ने वाले किरदार करते आए हैं. इस हिसाब से इसकी लिरिक्स में भी देसी टोन का टच आपको मिलेगा और जब भी इसके कोई सुनता या देखता है तो मजा आता है. झाड़े के समय तो आप इससे और रिलेट कर सकते हैं. 

व्हाट इस योर स्माइल नंबर- गोविंदा के किरदार कम मनचले भी नहीं रहे हैं. लड़कियों को छेड़ते हुए, रोमांस करते हुए और रूठी हुई को मनाते हुए. गोविंदा के अधिकतर सुपरहिट गाने इस तरह के प्लॉट पर ही हैं. और काफी पसंद भी किए गए हैं. उन्हीं में से एक गाना एक ये भी है.

आओ सिखाऊं तुम्हें अंडे का फंडा- संजय दत्त संग गोविंदा ने कुछ शानदार फिल्में की हैं. दोनों की कॉमेडी को काफी पसंद किया गया है. जोड़ी नंबर 1 फिल्म का ये गाना बेहद शानदार है. 

Advertisement

सोनी दे नखरे सोने लगदे- इस गाने तक पहुंचते-पहुंचते भले ही गोविंदा की उम्र चेहरे पर दिखने लगी थी मगर इसके बाद भी कटरीना कैफ और सलमान खान जैसे बड़े नाम होते हुए भी उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया था. 

बड़े मियां छोटे मियां- अब ये गाना तो बना ही दो दिग्गजों के लिए है. सबकी अपनी स्पेशियलिटी है. बड़े मिया तो बड़े हैं ही और छोटे मिया के बारे में कोई इससे ज्यादा क्या कहे- 'सुभान अल्लाह'


 

 

Advertisement
Advertisement