बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक की लड़ाई पर नए अपडेट आते रहते हैं. 80 और 90 के दशक में सुपरस्टार रहे गोविंदा का जादू आज के समय में फीका पड़ा हुआ है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि गोविंदा को उनके अनप्रोफेशनल बिहेवियर के चलते कुछ प्रोजेक्ट्स से हाथ धोना पड़ा था. अब अपने नए इंटरव्यू में गोविंदा ने इस बारे में बात की है और अपनी साइड की स्टोरी बताई है.
गोविंदा के बर्ताव को नहीं किया जाता पसंद
साल 2017 में अनुराग बासु की फिल्म जग्गा जासूस से गोविंदा के कैमियो को हटा दिया गया था. इसका कारण भी गोविंदा के बर्ताव को बताया गया था. इसके बाद गोविंदा ने ट्वीट्स के जरिए अपनी नाराजगी जताई थी. डायरेक्टर डेविड धवन को लेकर भी कई रिपोर्ट्स सामने आई थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेविड ने कहा था कि वह गोविंदा के साथ काम नहीं करना चाहते हैं. ऐसे में अब टीवी होस्ट और एक्टर मनीष पॉल ने गोविंदा से उनके अनप्रोफेशनल बिहेवियर के बारे में आईं खबरों पर बात की है.
एक्टर ने दिया ये रिएक्शन
मनीष ने गोविंदा से पूछा कि कैसे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स ने उनपर अनप्रोफेशनल और आलसी होने का इल्जाम लगाया है. इसपर गोविंदा कहते है, 'जब आप सफल होते हैं तो बहुत से लोग होते हैं जो आपको नीचे गिराना चाहते हैं. जब मैं 14-15 सालों तक ऊंचाई पर था, जब सबकुछ मेरे हिसाब से हो रहा था. तब किसी ने इन इश्यू के बारे में बात नहीं की. यह फिल्म इंडस्ट्री है, लोग यहां समय के साथ बदलते हैं और समय के साथ उनके साथ आपका समीकरण भी बदल जाता है.'
वो क्रिमिनल जिसने मां को मारा, फिर कटे सिर के साथ किया सेक्स, दिल दहला देगी कहानी
उन्होंने आगे कहा, 'मैं 14 सालों तक ऊंचाई पर था. इसकी कोई प्लानिंग मैंने नहीं की थी. लेकिन जब मुझे समझ आया कि लोग मेरे खिलाफ हो रहे हैं, तो मैं कुछ नहीं कर सकता था. लोग जो एस्ट्रोलॉजी, न्यूमेरोलॉजी, वास्तु शास्त्र के साथ बड़े हुए हैं इन छोटी चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं. यह एक छोटा फैक्टर है जिसपर ध्यान देना जरूरी है. पहाड़ भी धराशाही होते हैं.'
Code M Season 2 Review: एक्शन और ट्विस्ट से भरी है जेनिफर विंगेट की सीरीज, दिल में भरेगी जोश
करियर की बात करें तो गोविंदा ने फिल्म लव 86 से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म की रिलीज के बाद गोविंदा का करियर धमाकेदार रूप से चल निकला था. लव 86 के आने के चार सालों में गोविंदा ने 40 फिल्मों में काम किया था. फिल्म आंखें, राजा बाबू, हीरो न. 1, हसीना मान जाएगी, बड़े मियां छोटे मियां से उन्होंने एक लीडिंग स्टार के रूप में बॉलीवुड पर राज किया था.