बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी' का पहला गाना रिलीज हो गया है और इसका नाम 'लोल' (LOL) है. सोनी म्यूजिक इंडिया के बैनर तले यह गाना रिलीज किया गया है. साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है.
ये मजेदार गाना बॉलीवुड के पंजाबी वेडिंग सॉन्ग्स की लिस्ट में जुड़ गया है. इस गाने को पायल देव ने कंपोज किया है और देव नेगी संग मिलकार गाया भी है. वहीं इसे कुणाल वर्मा ने लिखा है. रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के गाने के टाइटल से ही पता चलता है कि यह बहुत ही मजेदार और फनी गाना है.
गाने में यामी गौतम और विक्रांत मैसी एक शादी के दौरान मिलते हैं और एक दूसरे को पसंद करने लगते हैं. यामी को देखते ही विक्रांत उनपर लट्टू हो जाते हैं और फिर दोनों साथ में डांस करते हैं. विक्रांत का डांसिंग अवतार देखकर आप इम्प्रेस हो जाएंगे. 'गिन्नी वेड्स सनी' एक फील गुड फिल्म है और इसका पहला गाना LOL इस बात को साबित करता है.
म्यूजिक इस फिल्म का सबसे महत्वूर्ण हिस्सा है. सौंदर्य प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म को विनोद बच्चन ने प्रोड्यूस किया है. यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में गिन्नी (यमी गौतम) की शादी सनी (विक्रांत मैसी) से होने वाली होती है, लेकिन यह इतना आसान नहीं क्योंकि इसी दौरान लव, लाइफ, शादी और म्यूजिक के बीच कई बाधाएं आती हैं. पुनीत खन्ना के निर्देशन में बनी ये फिल्म 9 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर आएगी.