scorecardresearch
 

सलमान- दिशा के 'जूम-जूम' के साथ झूमने को हो जाएं तैयार, कल हो रहा रिलीज

'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' का नवीनतम फन, ग्रूवी और एडिक्टिव ट्रैक 'जूम-जूम’ कल रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है और निर्माताओं ने हाल ही में हाई-ऑक्टेन टीजर जारी किया है, जिसमें दर्शकों को गाने की एक झलकभर देखने मिल रही है.

Advertisement
X
सलमान-दिशा
सलमान-दिशा

'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' का नवीनतम फन, ग्रूवी और एडिक्टिव ट्रैक 'जूम-जूम’ कल रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है और निर्माताओं ने हाल ही में हाई-ऑक्टेन टीजर जारी किया है, जिसमें दर्शकों को गाने की एक झलकभर देखने मिल रही है. 

सलमान का 'जूम-जूम' सॉन्ग हुआ रिलीज 
गाने में सलमान खान और खूबसूरत दिशा पाटनी नजर आ रही हैं, जिसे सीजर गोंसाल्वि‍स द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है और यह गाना सुनकर आप निश्चित रूप से खुद को थिरकने से रोक नहीं पाएंगे. ऐश किंग और यूलिया वंतूर की आवाज में यह गाना दिग्गज साजिद-वाजिद द्वारा रचित और कुणाल वर्मा द्वारा लिखित है, जिसमें एक चार्टबस्टर के सभी गुण हैं. 

जबकि ‘सीटी मार’, 'दिल दे दिया' और 'राधे टाइटल ट्रैक’ दर्शकों के बीच धूम मचा रहे है और अब 'जूम-जूम' अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है, जिसे कल रिलीज किया जाएगा. 

करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट

फिल्म राधे के टाइटल ट्रैक की बात करें तो यह सॉन्ग साजिद-वाजिद द्वारा रचित और साजिद की आवाज में यह एक एंटरटेनर ट्रैक है. वीडियो में सलमान खान और दिशा पाटनी को गाने की कुछ प्रभावशाली धुन पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में सलमान खान डैपर लुक में नजर आ रहे हैं और सलमान-दिशा की जोड़ी वाकई में काफी कमाल की लग रही है.

Advertisement

कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए

सलमान खान के साथ, फिल्म में दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को सलमान खान फिल्म्स ने ज़ी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है. सलमान खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित, यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी. फिल्म को ज़ी5 पर 'पे-पर-व्यू' सर्विस ज़ी प्लेक्स पर देखा जा सकता है.

 

Advertisement
Advertisement