प्यार की एक कहानी और दिया और बाती से जाने जाने वाले एक्टर गौतम गुलाटी अपनी लिए लड़की देख रहे हैं जिसके लिए उन्होंने मैट्रिमोनी वेबसाइट के लिए तस्वीरें भी खिचवाईं हैं. साथ ही फैंस से राय भी मांग रहे है कि क्या यह तस्वीरें वह मैट्रिमोनी वेबसाइट पर डाले या नहीं, लेकिन पर्दे के जाने माने चहरे को मैट्रिमोनी वेबसाइट की क्या जरूरत हैं.
लड़कियों का टूटा दिल
दरअसल गौतम गुलाटी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसके कैपशन में उन्होंने लिखा शादी डॉट कॉम पर डाल दू क्या. तस्वीरों में गौतम ऑलिव ग्रीन शर्ट पहने, बैठे हुए शानदार पोज देते नजर आ रहे हैं, लेकिन उनके मजेदार कैपशन पर लगातार कमेंट आ रहे हैं. कमेंट बॉक्स को देखकर लगता है गौतम के इस कैपशन से कई लड़कियों के दिल टूट गए हैं. लड़कियां कमेंट कर रही हैं में शादी के लिए तैयार हूं, नहीं आपको मैने पसंद कर लिया है. कई ने तो कमेंट बॉक्स में ही गौतम को प्रपोज कर डाला.



फिलहाल सिंगल हैं गौतम
गौतम की इस तस्वीर पर टीवी एक्ट्रेस अनीता रेड्डी ने लिखा 'ऐसा मत करना वरना शादी... हैंग हो जाएगा'. गौतम गुलाटी अपनी निजी लाइफ को हमेशा प्राइवेट ही रखते हैं, रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल गौतम के जीवन में कई लड़की नहीं हैं.
बिगबॉस 8 के विजेता
सलमान खान द्वारा होस्ट किया गया बिग बॉस सीजन 8 जीतने वाले गौतम गुलाटी अजहर और बहन होगी तेरी जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरते नजर आए हैं. अभिनेता ने ऑपरेशन कोबरा के साथ अपनी वेब सीरीज की शुरुआत की थी.