scorecardresearch
 

गौरव चोपड़ा ने फैन्स से की अपील, 'कोविड को गंभीरता से लो, मास्क पहनो'

वीडियो में गौरव फॉर्मल कपड़े पहले दीवार से सटकर खड़े हैं. पीछे से उनकी आवाज आ रही है, जिसमें वो कह रहे हैं- हमारे देश में 100 हजार से ज्यादा कोरोना के केस हो गए हैं. बहुत सारे लोगों को इसके लक्षण भी नहीं हैं तो उन्हें पता ही नहीं चल रहा. बहुत सारे ऐसे केस हैं जो रिपोर्ट नहीं हो पाते. फिर इस बात पर भी शक जताया जाता है कि सरकार कितने केस दिखा रही है. कृपया इन बातों को हल्के में ना लें.

Advertisement
X
गौरव चोपड़ा
गौरव चोपड़ा

टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा ने हाल ही में अपने दोनों मात-पिता को खो दिया. गौरव की मां कैंसर से पीड़ित थीं और उनके पिता को कोरोना का शिकार हो गए थे. दोनों के जाने का गम एक्टर को बहुत है और अब उन्होंने फैन्स और सोशल मीडिया यूजर्स को इसे लेकर एक सन्देश दिया है. गौरव ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बता रहे हैं कि कोरोना को गंभीरता से लेना बेहद जरूरी है. 

वीडियो में गौरव फॉर्मल कपड़े पहले दीवार से सटकर खड़े हैं. पीछे से उनकी आवाज आ रही है, जिसमें वो कह रहे हैं- 'हमारे देश में दस लाख से ज्यादा कोरोना के केस हो गए हैं. बहुत सारे लोगों को इसके लक्षण भी नहीं हैं तो उन्हें पता ही नहीं चल रहा. बहुत सारे ऐसे केस हैं जो रिपोर्ट नहीं हो पाते. फिर इस बात पर भी शक जताया जाता है कि सरकार कितने केस दिखा रही है. कृपया इन बातों को हल्के में ना लें.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

🙏🏼

A post shared by Gaurav Chopraa (@mrgravitas) on

गौरव ने आगे कहा, "इसकी वजह से मेरा बहुत नुकसान हुआ है और मैं आप सभी से प्रार्थना करना चाहता हूं. कृपया इसे बहुत बहुत गंभीरता से लें, कृपया मास्क पहनें. मैं जहां जाता हूं देखता हूं कि कोई मास्क नहीं पहन रहा है. लोगों ने या तो मास्क को अपनी नाक से नीचे अटकाया हुआ है या फिर वो उनकी गर्दन में लटक रहा है. जब वो बात करना शुरू करते हैं तो उन्हें अड़चन महसूस होती है और वो मास्क हटा देते हैं. कृपया एक दूसरे से दूर खड़े हों, कृपया भीड़भाड़ वाली जगह पर ना जाएं. कृपया बाहर जाने से ही बचें जितना ज्यादा बच सकते हैं. ऐसा कोई कदम ना उठाएं जिसका बड़ा खामियाजा आपको भुगतना पड़े."

Advertisement

गौरव चोपड़ा ने अपनी मां को पिछले महीने खो दिया था और उनके जाने के 10 दिन बाद गौरव के पिता ने भी दुनिया से विदा ले ली. उनके पिता कोरोना से पीड़ित होने के चलते अस्पताल में भर्ती थे. पिता को खो देने पर गौरव ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट लिखा था. उन्होंने लिखा- "मेरे हीरो. मेरे आइडल. मेरी प्रेरणा. क्या मैं कभी जरा सा भी वैसा आदमी बन पाऊंगा जैसे वो थे? मुझे नहीं लगता. एक आइडियल आदमी, आइडियल बेटे, आइडियल भाई, एक इंसान जिसने हमेशा अपने परिवार को हर चीज से ऊपर रखा. एक आइडियल पिता... मुझे ये बात समझने में 25 साल लग गए थे कि हर पिता उनके जैसा नहीं होता.. कि मेरे पिता स्पेशल थे."

गौरव ने आगे लिखा, "मैं सौभाग्यशाली था... और उनका बेटा होने के तौर पर मैंने उनकी इस लीगेसी को विरासत में पाया है. उन्हें प्यार मिला और सम्मान भी, वो एक असली सेलेब्रिटी थे. बचपन में जब मैं बाजार भी जाता था तो मुझे पता था कि लोग मुझे उनके बेटे के तौर पर जानते और पहचानते हैं. लोग मुझसे अच्छे से बात करते थे और दुकानदार मुझसे कम पैसे लेते थे. ये सब तब जब मेरे पिता को उनके बारे में पता भी नहीं था."

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement