scorecardresearch
 

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' एक्टर जीशान कादरी ने धोखाधड़ी मामले पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मुझे डराया गया

जीशान कहते हैं कि इस पूरे मामले में मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी समझ ली गई थी. मैं पहले कंपलेन के दौरान भी चुप था. अब भी शायद कुछ नहीं बोलता. अब पानी सिर से ऊपर जा चुका था. मैं लीगल तरीके से बात कर अपना पक्ष रखना चाहता था. मेरी इमेज को डिफेम किया गया है.

Advertisement
X
जीशान कादरी
जीशान कादरी

फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के एक्टर और स्क्रीनराइटर जीशान कादरी ने धोखाधड़ी मामले में अपनी सफाई दी है. हाल ही में मुंबई के मलाड पुलिस स्टेशन में जीशान के खिलाफ धारा 420-406  के तहत धोखाधड़ी व कार चोरी के मामले में केस दर्ज हुआ है. जीशान पर आरोप लगा कि उन्होंने शालिनी चौधरी के साथ 26 लाख रुपये का फ्राड किया है. जीशान पर शालिनी चौधरी ने कार चोरी और पैसों की हेराफेरी करने का इल्जाम लगाया था. अब पूरे मामले में एक्टर ने अपना पक्ष रखा है और बताया कि असली बात क्या है. 

जीशान ने दी सफाई
जीशान कहते हैं कि इस पूरे मामले में मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी समझ ली गई थी. मैं पहले कंपलेन के दौरान भी चुप था और अब भी शायद कुछ नहीं बोलता, लेकिन अब पानी सिर से ऊपर जा चुका था. दूसरी बात मैं लीगल तरीके से बात कर अपना पक्ष रखना चाहता था. मेरी इमेज को जानबूझकर डिफेम करने की कोशिश की गई है. इन लोगों ने जिस तरह से मुझे डराया-धमकाया था, उन्हें डर था कि कहीं मैं जाकर पुलिस कंपलेन ना कर दूं. उनपर एफआईआई की जाती. इससे पहले उन्होंने एफआईआर फाइल कर दिया. साथ ही मीडिया के सामने बातें न ला दूं इसलिए उन्होंने खुद से आगे बढ़कर अपने लिए गड्ढा खोद लिया है. 

मैं बता दूं, मुझे ना केवल जान से मारने की धमकी दी गई है, बल्कि एक बार शालिनी चौधरी पांच लोगों के साथ मिलकर मुंबई के ओशिवारा स्थित कैफे के सामने अगवा करने की भी कोशिश की गई है. वो मुझसे चिल्लाकर कहते कि अगर यहां तुझे थप्पड़ जड़ दिया, तो तेरी क्या इज्जत रह जाएगी. मजेदार बात यह है कि वो मुझे मेरे ही घर लेकर आ गए. मेरे घर में लिया गया वो वीडियो जो दिखा रही हैं, उसे मुझसे जबरन बुलवाया गया है. जिसमें कहा गया कि तुम चुपचाप हलाहल के पैसे और गाड़ी के पैसे जोड़कर हमें वापस कर दो. मेरे घर पर आकर हो-हल्ला, गाली गलौच की गई है. 

Advertisement

CCTV में कैद है असलियत
जीशान कहते हैं कि अब उनको शायद पता नहीं है, जहां जबरन वीडियो बना है वो मेरे घर पर सीसीटीवी कैमरा वो भी एचडी फुटेज और साउंड क्वालिटी वाले में कैद हो गई है. मैंने वो रेकॉर्डिंग ओशिवारा स्थित पुलिस स्टेशन के पास सबमिट कर दी है. पिछली बार जब कंपलेन की कई थी, तो उसमें हाई-कोर्ट ने मुझे बा-ईज्जत बेल दी थी. उसमें जो लिखा है, मैं वो भी मीडिया के सामने लाने वाला हूं. मेरे वॉट्सऐप चैट पर उनके धमकी भरे ऑडियो मेसेज हैं. मैं सबको एक्सपोज करने वाला हूं और इसमें उन लोगों को भी सामने लाने वाला हूं, जो अपनी राजनीतिक मतलब के लिए भी मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं. 

इस पूरे मामले में उनका कुछ नहीं गया लेकिन मेरी इमेज पर धब्बा लगा दिया है. बेकसूर होते हुए भी मुझे इसे साबित करने में वक्त लग जाएगा. आए दिन पूरे देश में कितनी चोरी होती है, चूंकि जीशान  का नाम इससे जुड़ा है, तो जाहिर सी बात है उन्हें मेरे नाम का लाइमलाइट तो मिलेगा ही.

 

Advertisement
Advertisement