scorecardresearch
 

Gadar 2 Khairiyat Song Out: सरहद पार फंसा बेटा, गदर मचाने निकले सनी देओल, खत पढ़कर निकले आंसू

गदर 2 फिल्म का गाना खैरियत रिलीज हो गया है और आते के साथ ही लोगों का दिल जीत रहा है. गाने में इमोशन्स कूट-कूट के भरा गया है. उत्कर्ष पाकिस्तान में फंसे हैं, वहीं ट्रक में बैठे सरहद की ओर जाते सनी यानी तारा सिंह उनकी चिट्ठी पढ़ रहे हैं. ये चिट्ठी पढ़कर सनी बेटे की याद में बेहद भावुक हो जाते हैं और रो पड़ते हैं.

Advertisement
X
गदर 2 का खैरियत गाना रिलीज
गदर 2 का खैरियत गाना रिलीज

मान गए, सनी देओल! एक्टर अपने फैंस के दिल में उतरना बखूबी जानते हैं. ये साबित करता है उनकी फिल्म गदर 2 का नया गाना 'खैरियत', जो कि हाल ही में रिलीज हुआ है. इमोशन्स से भरे इस गाने ने हर किसी को रुला दिया है. गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है, जो जनता के मोस्ट फेवरेट सिंगर हैं.

बेटे को बचाने निकले सनी

सनी की फिल्म गदर 2 भले ही 11 अगस्त को रिलीज हो रही है, लेकिन अनाउंसमेंट के साथ ही फैंस के मन पर छा गई है. फिल्म का गाना 'खैरियत' भी रिलीज के साथ ही फैंस के मन पर छा गया है. हर कोई बस तारीफ ही करता नजर आ रहा है. गाना बेहद इमोशनल है. उत्कर्ष पाकिस्तान में फंसे हैं, वहीं ट्रक में बैठे सरहद की ओर जाते सनी यानी तारा सिंह उनकी चिट्ठी पढ़ रहे हैं. ये चिट्ठी पढ़कर सनी बेटे की याद में बेहद भावुक हो जाते हैं, और रो पड़ते हैं. वहीं घर बैठी सकीना यानी अमीषा पटेल भी बेटे की सलामती के लिए दुआएं मांग रही हैं. गाने में गदर फिल्म से उत्कर्ष के बचपन की भी कुछ झलकियां दिखाई गई हैं.

Advertisement

खैरियत ने जीता दिल

गाने के बोल भी आपके मन को छू लेने वाले हैं- ऐ दो जहां के मालिक, सुनले मेरी गुजारिश, मेरे जिगर के टुकड़े के वास्ते ये ख्वाहिश...उसकी खैरियत रखना. सनी भगवान से बेटे के ठीक रहने की दुआ मांग रहे हैं. गाने के जरिए मेकर्स ने ये क्लेम किया है कि ये एक पारिवारिक गाना है, और परिवार को ही डेडिकेट किया गया है. इससे पहले भी सनी 'अपने' फिल्म के जरिए परिवार की महत्वता को समझाने में कामयाब रहे थे. इसका गाना 'अपने तो अपने होते हैं....' सुपरहिट हुआ था. इसी तर्ज पर मेकर्स एक बार फिर फैमिली के इमोशन्स को ताजा करने की कोशिश में हैं. 

फैंस इस गाने को मास्टर पीस बता रहे हैं. कई यूजर्स कमेंट कर कह रहे हैं कि ऐसे गानों का दौर कभी खत्म नहीं होना चाहिए. ये गाना सीधा दिल को छू जाता है. आधे घंटे के अंदर ही खैरियत गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. बता दें, फिल्म में अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा के साथ-साथ नई एंट्री सिमरत कौर रंधावा भी हैं. सिमरत फिल्म में सनी देओल की बहू का रोल निभाएंगी. गदर 2 को भी अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फैंस बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement