scorecardresearch
 

'ये बवासीर बन जाता है', अपने खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद सोनू निगम का पोस्ट

सोनू निगम के खिलाफ बेंगलुरु के अवलहल्ली में FIR दर्ज हो गई है. इस बीच सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कॉन्सर्ट की शाम जो भी हुआ उसके बारे में बात की है. सोनू निगम के मुताबिक, पहला गाना गाने के बाद ही ऑडियंस के 4-5 लड़के उन्हें धमकाने लगे थे कि वो कन्नड़ भाषा में गाना गाएं.

Advertisement
X
सिंगर सोनू निगम
सिंगर सोनू निगम

सिंगर सोनू निगम बड़ी मुश्किलों में फंसे हुए हैं. बेंगलुरु में 25-26 अप्रैल को हुए म्यूजिक कॉन्सर्ट में सोनू निगम ने ऐसी बात कह दी थी, जिसपर बवाल हो गया. अब सोनू निगम के खिलाफ बेंगलुरु के अवलहल्ली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है. सिंगर पर कन्नड़ समाज के लिए लोगों की भावनाओं को आहत करने का इल्जाम लगाया गया है.

सोनू निगम ने शेयर की वीडियो

इस बीच सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कॉन्सर्ट की शाम जो भी हुआ उसके बारे में बात की है. सोनू निगम का कहना है कि 'कन्नड़ कन्नड़ कन्नड़' प्यार से कहना अलग होता है और धमकाना अलग होता है. सिंगर के मुताबिक, पहला गाना गाने के बाद ही ऑडियंस के 4-5 लड़के उन्हें धमकाने लगे थे कि वो कन्नड़ भाषा में गाना गाएं. उन्होंने ये कहा कि हर शहर में ऐसे 4-5 लोग होते हैं, जिन्हें पहली ही बार में बताना जरूरी होता है कि वो आपको बुली नहीं कर सकते, वरना ये लोग बवासीर बन जाते हैं. साथ ही सोनू निगम ने कहा कि कन्नड़ लोग बहुत अच्छे होते हैं और उन्हें गलत न समझा जाए.

सोनू पर एक्शन की हुई थी मांग

Advertisement

बता दें कि 2 मई को बेंगलुरु के कन्नड़ समर्थक संगठन, कर्नाटक रक्षणा वेदिके ने सिंगर सोनू निगम के खिलाफ कानूनी एक्शन की मांग की थी. संगठन का कहना था कि सोनू निगम का बयान 'भड़काऊ और समुदायों के बीच विभाजनकारी है'. ऐसे में संगठन के मुखिया धर्मराज ने अवलहल्ली पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी. अपनी शिकायत में धर्मराज ने सोनू निगम पर कन्नड़ लोगों का अपमान करने और भाषाई समूहों के बीच नफरत भड़काने का आरोप लगाया था.

शिकायत में लिखा गया था, 'सोनू के बयान ने कन्नड़ समाज की भावनाएं को गहरी ठेस पहुंचाई है, कर्नाटक में विभिन्न भाषाई समुदायों के बीच नफरत भड़काई है और इससे हिंसा भड़कने की संभावना है. कॉन्सर्ट के दौरान एक स्टूडेंट ने सोनू निगम से कन्नड़ भाषा में गाना गाने को कहा था. इसके जवाब में सिंगर ने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि 'कन्नड़, कन्नड़, कन्नड़, इसीलिए पहलगाम में वो हादसा हुआ है.' उन्होंने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की तरफ इशारा किया, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी. कन्नड़ गाना गाने की सिंपल दरख्वास्त को आतंकी हमले से जोड़कर सोनू निगम ने कन्नड़ समाज का अपमान किया है और उनके सांस्कृतिक गौरव और भाषाई पहचान को हिंसा और असहिष्णुता के बराबर बताया है.'

Advertisement

धर्मराज ने अपनी शिकायत में सिंगर सोनू निगम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 352(1), 351(2), और 353 के तहत कार्यवाही की मांग की थी. उनका कहना था कि इस मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए ताकि कन्नड़ समाज को न्याय मिल सके और लोग ऐसी बयानबाजी करने से भविष्य में दूर रहें. सोनू निगम के बयान का एक वीडियो वायरल होने के बाद बेंगलुरु के कन्नड़ लोगों में आक्रोश फैल गया था.

सोनू निगम ने कॉन्सर्ट में क्या कहा था?

सोशल मीडिया पर सोनू निगम के बेंगलुरु कॉन्सर्ट की वीडियो छाई हुई है. उन्होंने 25-26 अप्रैल की शाम बेंगलुरु के ईस्ट पॉइंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेकनोलॉजी कॉलेज में कॉन्सर्ट किया था. परफॉरमेंस के दौरान एक फैन ने सोनू निगम ने कन्नड़ भाषा में गाना गाने का आग्रह किया था. शख्स सोनू पर कन्नड़ गाना गाने का दबाव बना रहा था, जिसके चलते सिंगर नाराज हो गए. उन्होंने परफॉरमेंस को बीच में रोककर कहा था, 'मैंने सभी भाषाओं में गाने गाए हैं. लेकिन मेरे जीवन के सबसे अच्छे गाने कन्नड़ में हैं. मैं जब भी आपके बीच आता हूं, बहुत प्यार से आता हूं. हम रोज शो करते हैं, लेकिन जब भी कर्नाटक में कहीं भी शो होते हैं, हम बहुत इज्जत से आते हैं क्योंकि आप लोगों ने हमें अपना परिवार माना है.'

Advertisement

सोनू ने आगे गुस्सा जताते हुए कहा था, 'मुझे अच्छा नहीं लगा कि वहां एक लड़का, जितनी उसकी उम्र नहीं होगी उससे पहले से मैं कन्नड़ गाने गा रहा हूं. वो इतनी बुरी तरह से मुझे धमकी दे रहा था, ‘कन्नड़, कन्नड़’. यही कारण है, पहलगाम में जो हुआ है ना? यही कारण है जो कर रहे हो, जो किया था ना अभी? देखो तो कौन सामने खड़ा है. मुझे कन्नड़िगा बहुत पसंद हैं, मुझे आप लोग बहुत पसंद हैं. मैं पूरी दुनिया में जहां भी जाता हूं, मैं हमेशा बोलता हूं, सबको बोलता हूं. 14,000 की ऑडियंस हो उसमें एक आवाज आती है, 'कन्नड़'. तो मैं उनके लिए कुछ लाइन कन्नड़ में गाता हूं.' सोनू ने अंत में कहा था, 'मैं आपकी इतनी इज्जत करता हूं, इतना प्यार करता हूं. तो थोड़ा-सा आपको भी ध्यान रखना चाहिए, ऐसा नहीं करना चाहिए आपको.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement