बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में मंगलवार को कई दिलचस्प खबरों का सिलसिला जारी रहा. सुशांत केस में सब्रमण्यम स्वामी ने एक्टर के दोस्त संदीप पर सवाल उठाए. वहीं सोनू सूद ने नोएडा के 20 हजार मजदूरों के घर का इंतजाम का खुलासा किया. इसके अलावा और भी बहुत कुछ था जो एंटरटेनमेंट की दुनिया में हुआ, जानें यहां.
सुशांत केस: स्वामी का ट्वीट- संदिग्ध संदीप से हो सवाल, क्यों जाता था दुबई?
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई की जांच जारी है. सीबीआई की ओर से लगातार लोगों से पूछताछ की जा रही है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी इस मामले पर कई टिप्पणियां कर रहे हैं. मगंलवार को उन्होंने एक ट्वीट किया और संदीप सिंह से पूछताछ को लेकर सवाल किया.
सैफ की आएगी ऑटोबायोग्राफी, कहा- समय को अगर रिकॉर्ड ना करो तो खो जाता है
बॉलीवुड की सुपरस्टार खान तिकड़ी के बीच सैफ अली खान एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं. कमर्शियल फिल्मों के अलावा सैफ अपनी फिल्मों के साथ काफी प्रयोगधर्मी भी रहे हैं. वे अपने कुछ इंटरव्यू में ये भी बता चुके हैं कि वे एक्टिंग को लेकर पढ़ने में यकीन रखते हैं. किताबें पढ़ने के शौकीन सैफ अब अपनी लाइफ पर ऑटोबायोग्राफी लिखने जा रहे हैं. इस किताब में वे बॉलीवुड, पर्सनल लाइफ, फैमिली, सफलता और असफलताओं से जूझते करियर पर प्रकाश डालेंगे.
सुशांत केसः पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के ‘मिसिंग लिंक्स’ में छुपा है मौत का राज?
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में चश्मदीदों के बयान मोटे तौर पर एक्टर की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से मेल खाते हैं. ये निष्कर्ष इस हाई प्रोफाइल केस में इंडिया टुडे की ओर से स्वतंत्र तौर पर कराई गई फॉरेन्सिक जांच का है. हालांकि सुशांत सिंह राजपूत की आटोप्सी के जो कुछ ‘मिसिंग लिंक्स’ लग रहे हैं, उनको ध्यान में रखते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की तकनीकी क्षमताएं जांच को तार्किक नतीजे तक पहुंचाने में अहम साबित हो सकती हैं.
नोएडा के 20 हजार मजदूरों के रहने का इंतजाम कर रहे सोनू सूद, दिलाएंगे रोजगार
लॉकडाउन के बाद लोगों के रॉबिनहुड बने अभिनेता सोनू सूद ने नोएडा में बीस हजार प्रवासी श्रमिकों के रहने की व्यवस्था करने का खुलासा किया है. लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों को उनके घर भेजने में सहायता करने को लेकर प्रशंसा पाने वाले सूद ने यह खबर इंस्टाग्राम पर साझा की है. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पहल ‘प्रवासी रोजगार’ के तहत कई श्रमिकों को नोएडा के कपड़ा कारखानों में रोजगार भी दिलाया गया है बाकी कामगारों के लिए रोजगार का इंतजाम किया जा रहा है.
अंकिता लोखंडे ने मां संग की गौरी गणपति पूजा, लिखा- भगवान हमारे साथ हैं
सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने गणेश चतुर्थी पर पने घर पर गणपति की स्थापना की. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कई सारी फोटोज शेयर कीं. गणेश चतुर्थी के बाद अंकिता ने गौरी गणपति पूजा की. उन्होंने ये पूजा अपनी मां के साथ की.