scorecardresearch
 

भारतीय सिनेमा कैसे जीत सकता है दुनिया? शेखर कपूर ने बताया तरीका

शेखर कपूर ने इवेंट में टेक्नॉलजी के अपडेशन की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि इंडस्ट्री को स्टोरी बताने के नए तरीकों की खोज करनी चाहिए. शेखर कपूर ने कहा- अगर भारत सिनेमा को बतौर सॉफ्ट पावर यूज करें तो हमें दुनियाभर की आने वाली जनरेशन के दिमाग और दिलों को जीतना होगा.

Advertisement
X
शेखर कपूर
शेखर कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेखर कपूर ने इंडियन सिनेमा को लेकर कही ये बात
  • सिनेमा को सबसे बड़ी ताकत मानते हैं शेखर

जाने माने फिल्ममेकर शेखर कपूर ने सिनेमा को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने सिनेमा की ताकत का अंदाजा दिलाया है. डायरेक्टर का कहना है कि वक्त आ गया है कि भारत को अगर ग्लोबली आने वाली पीढ़ी के दिल और दिमाग को जीतना है तो उसे सिनेमा को अपनी सॉफ्ट पावर के रूप पर इस्तेमाल करना होगा.

मासूम, मिस्टर इंडिया और बैंडिट क्वीन जैसी फिल्में बनाने वाले शेखर कपूर का कहना है कि भारत और चीन दो ऐसे देश हैं जो अपनी सॉफ्ट पावर को विकसित कर दुनिया से सबसे बड़े इंफ्लूएंसर बन सकते हैं. वे कहते हैं- मेरी युवावस्था के दौरान वो समय था जब मैं अमेरिकियों की तरह बनना चाहता था. ये अमेरिकन मीडिया के प्रभाव के कारण हुआ था. अब हमारी बारी है. एशिया बढ़ रहा है और भारत-चीन दो राज्य हैं जो दुनिया में प्रभावशाली बनने लिए अपनी ताकत विकसित कर सकते हैं. चीन इसे हासिल करने की पूरी तैयारी कर रहा है.

कभी Hug तो कभी Kiss, ईद पार्टी में Shehnaaz Gill ने लुटाया Salman Khan पर प्यार, देखें क्यूट बॉन्डिंग

मंगलवार को शेखर कपूर इंडियन सिनेमा और सॉफ्ट पावर नाम पर रखी गई नेशनल सेमिनार को अटेंड करने पहुंचे थे. इसे इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस (lCCR) ने ऑर्गनाइज किया था. कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और ICCR के प्रेसिडेंट विनय Sahasrabuddhe मौजूद थे.

Advertisement

शेखर कपूर का टेक्नॉलजी के अपडेशन पर जोर

शेखर कपूर ने इवेंट में टेक्नॉलजी के अपडेशन की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि इंडस्ट्री को स्टोरी बताने के नए तरीकों की खोज करनी चाहिए. शेखर कपूर ने कहा- अगर भारत सिनेमा को बतौर सॉफ्ट पावर यूज करें तो हमें दुनियाभर की आने वाली जनरेशन के दिमाग और दिलों को जीतना होगा. हमें अपनी कहानियां गेमिंग जैसी लेटेस्ट टेक्नॉलजी का इस्तेमाल कर पॉपुलर मीडिया के जरिए बतानी होगी. मैं ऐसी गेमिंग देखना चाहता हूं जहां इंडियन कैरेक्टर्स को इंडियन कॉस्ट्यूम में देखा जाए.

Sidharth Malhotra-Kiara Advani का नहीं हुआ ब्रेकअप! ईद पार्टी में दिखे साथ, पर पैपराजी को नहीं दिए पोज

वर्कफ्रंट की बात करें तो शेखर कपूर के डायरेक्शन में बनी फिल्म What’s Love Got to Do With It? जल्द रिलीज होगी. इसमें लिली जेम्स, एमा थोंपसन, शबाना आजमी, सजल अली जैसे कलाकार नजर आएंगे. 

 

Advertisement
Advertisement