फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. रकुल हैदराबाद में अजय देवगन और अमिताभ बच्चन स्टारर अपकमिंग फिल्म MayDay की शूटिंग कर रहीं थीं.
एक्ट्रेस रकुल प्रीत को हुआ कोरोना, खुद को किया क्वारनटीन
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. रकुल हैदराबाद में अजय देवगन और अमिताभ बच्चन स्टारर अपकमिंग फिल्म MayDay की शूटिंग कर रहीं थीं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए पोस्ट करके ये बात बताई है. रकुल ने बताया है कि उन्होंने खुद को क्वारनटीन कर लिया है और साथ ही उन्होंने उन सभी से अपना टेस्ट कराने की अपील की है जो उनसे हाल के दिनों में मिले हैं. एक्ट्रेस गौहर खान बहुत जल्द जैद दरबार संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. शादी से पहले प्री-वेडिंग फंक्शंस और फोटोशूट्स शुरू हो चुके हैं. गौहर ने अपनी प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है.
गौहर खान-जैद दरबार की शादी की तैयारियां शुरू, शेयर की प्री-वेडिंग शूट की फोटोज
एक्ट्रेस गौहर खान बहुत जल्द जैद दरबार संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. शादी से पहले प्री-वेडिंग फंक्शंस और फोटोशूट्स शुरू हो चुके हैं. गौहर ने अपनी प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है. इनमें जैद संग एक्ट्रेस कमाल की लग रही हैं. गौहर और जैद दोनों यलो कलर के मैचिंग आउटफिट में नजर आ रहे हैं. जैद पीले कुर्ते और सफेद पायजामे में तो वहीं गौहर यलो लहंगा चोली में खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने कपड़ों से मैच करते हुए यलो जूलरी भी कैरी किया है.
प्रियंका चोपड़ा की फिल्म देखने को तैयार पापा जोनस, बोले- तुम पर गर्व है बहू
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव स्टारर फिल्म द व्हाइट टाइगर का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद प्रियंका के ससुर पॉल केविन जोनस उनसे काफी इंप्रेस नजर आए. प्रियंका ने फिल्म का ट्रेलर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसके कमेंट बॉक्स में उनसे ससुर पॉल ने कमेंट किया, "इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित हूं. अपनी बहू पर मुझे गर्व है."
सारा अली खान की रिपोर्टिंग पर देख अक्षय कुमार का हुआ सिरदर्द, बताया- घटिया
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो में वह एक रिपोर्टर की तरह एक्ट करने की कोशिश कर रही हैं, हालांकि ऐसा लगता है कि अक्की को उनका ये एक्ट जरा भी इंप्रेस नहीं कर सका. वीडियो में सारा पहले दर्शकों का परिचय अक्षय कुमार से करवाती हैं और उसके बाद ताजमहल की तरफ इशारा करते हुए कहती हैं कि आप लोगों को देखना है वहां, जबकि अक्षय कुमार यहां हैं.
आजादी के 75 साल का जश्न मनाएंगे करण जौहर, ट्वीट में PM मोदी को किया टैग
करण जौहर ने कुछ समय पहले जब गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी तो इस बात का वादा किया था कि वे देश की सभ्यता, संस्कृति और इतिहास के तर्ज पर कुछ अच्छे प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे. अब करण जौहर ने इस पर बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ मिलकर एक बड़ी योजना बनाई है जिसके तहत वे देश की आजादी के इतिहास पर कई सारी फिल्मों की सीरीज बनाने की तैयारी में हैं. इस बात की जानकारी खुद करण जौहर ने सोशल मीडिया के जरिए दी है.