scorecardresearch
 

Thank God Starcast Fees: थैंक गॉड के लिए अजय देवगन ने ली मोटी रकम, सिद्धार्थ-रकुल को मिली कितनी फीस?

थैंक गॉड का बजट 60-70 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन को सबसे ज्यादा फीस मिली है. मूवी में चित्रगुप्त बनने के लिए उन्हें 35 करोड़ फीस दी जा रही है. सिद्धार्थ मल्होत्रा को 7 करोड़ फीस दिए जाने की चर्चा है. वहीं रकुल प्रीत सिंह को 3-4 करोड़ फीस मिली है.

Advertisement
X
सिद्धार्थ मल्होत्रा-अजय देवगन
सिद्धार्थ मल्होत्रा-अजय देवगन

इस दिवाली सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. अक्षय कुमार की रामसेतु और अजय देवगन की थैंक गॉड. दोनों ही फिल्में 25 अक्टूबर को रिलीज होंगी.  इन्हें लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है. दोनों फिल्मों में से बॉक्स ऑफिस पर कौन-सी मूवी बाजी मारती है, ये तो वक्त ही बताएगा. मगर इस रिपोर्ट में हम बात करेंगे फिल्म थैंक गॉड के स्टारकास्ट की फीस के बारे में.

थैंक गॉड में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में नजर आएंगे. अजय चित्रगुप्त बने हैं. जो लोगों के पाप-पुण्य का बहीखाता रखते हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा मूवी में अयान कपूर के रोल में हैं. रकुल प्रीत सिंह उनकी लेडीलव बनी हैं. कीकू शारदा, सीमा पहवा भी अहम रोल में हैं. नोरा फतेही का स्पेशल अपीयरेंस हैं. वे सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ गाने Manike में अपने ग्लैमर का तड़का लगा रही हैं. गाना चार्टबस्टर पर टॉप पर है. इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है. इसे श्रीलंकाई सिंगर योहानी ने गाया है.

थैंक गॉड के लीड सितारों में किसने ली कितनी फीस?
थैंक गॉड का बजट 60-70 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन को सबसे ज्यादा फीस मिली है. मूवी में चित्रगुप्त बनने के लिए उन्हें 35 करोड़ फीस दी जा रही है. सिद्धार्थ मल्होत्रा को 7 करोड़ फीस दिए जाने की चर्चा है. वहीं रकुल प्रीत सिंह को 3-4 करोड़ फीस मिली है. मूवी के लीड एक्टर्स को मिली इस फीस की हम पुष्टि नहीं करते हैं.

Advertisement

क्या है विवाद?

थैंक गॉड का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद पिछले दिनों इसपर खूब विवाद भी हुआ था. ट्रेलर देखने के बाद लोगों ने धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया था. मूवी को बैन करने की भी मांग उठी थी. फिल्म में चित्रगुप्त बने अजय देवगन के रोल पर सारा विवाद था.

जौनपुर के कायस्थ समाज ने इस पर नाराजगी जताई. फिर एमपी के मंत्री विश्वास सारंग ने कुछ सीन्स पर आपत्ति दर्ज की. मंत्री का कहना था कि थैंक गॉड में कायस्थ समाज के भगवान चित्रगुप्त  को आपत्तिजनक तरीके से दिखाया गया है. इन सभी विवादों से आगे बढ़ते हुए अब फिल्म रिलीज का तैयार है.

दिवाली पर थैंक गॉड और रामसेतु में से आप कौन सी फिल्म देखने जाएंगे?


 

Advertisement
Advertisement