एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म रामसेतु को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अक्षय 18 मार्च यानी आज फिल्म की शूटिंग के लिए अयोध्या निकल गए हैं. इस फिल्म में अक्षय के साथ-साथ जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा भी लीड रोल में हैं. फिल्म का मुहूर्त शूट अयोध्या में हो रहा है. अक्षय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
अक्षय ने किया ये ट्वीट
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा- स्पेशल फिल्म, स्पेशल शुरुआत... फिल्म रामसेतु की टीम मुहूर्त शूट के लिए अयोध्या रवाना हुई. जर्नी शुरू हो गई. आप सभी की स्पेशल विशेज की जरुरत. फिल्म का निर्माण अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस के तहत किया जाएगा. अभिषेक शर्मा फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं.
A special film, a special start...Team #RamSetu off to Ayodhya for the mahurat shot. And so the journey begins.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 18, 2021
Need special wishes from all you guys 🙏🏻 @Asli_Jacqueline @Nushrratt #AbhishekSharma #CapeOfGoodFilms @Abundantia_Ent pic.twitter.com/AqdXeVZYGx
कैसा होगा फिल्म में अक्षय का लुक
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू में डायरेक्टर अभिषेक शर्मा ने फिल्म से जुड़ी कई बातों पर चर्चा की थी. उन्होंने बताया था कि 80 प्रतिशत फिल्म की शूटिंग मुंबई में होगी.
अक्षय के लुक के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर ने कहा- 'अक्षय सर एक आर्कियोलॉजिस्ट की भूमिका निभा रहे हैं और यह किरदार कई भारतीय व अंतराष्ट्रीय आर्कियोलॉजिस्ट से प्रेरित है. लुक और कैरेक्टर दोनों के लिहाज से अक्षय सर के फैंस को उनका बिल्कुल नया अवतार देखने को मिलेगा. वहीं फिल्म जैकलीन और नुसरत एक मजबूत, आत्मनिर्भर महिलाओं का किरदार निभा रही हैं.' दोनों एक्ट्रेसेज के लुक के बारे में अभी कुछ भी सामने नहीं आया है.
इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय कुमार
अक्षय के वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय के हाथ में कई प्रोजेक्ट्स हैं. वो पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, रक्षाबंधन, अतरंगी रे और बेल बॉटम जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.