scorecardresearch
 

फिल्म मेकर ने खोली 'बॉलीवुड माफियाओं' की पोल, बताया कैसे प्रियंका-सुशांत के खिलाफ चला कैम्पेन

बीते दिनों प्रियंका चोपड़ा ने कई खुलासे किए थे. एक्ट्रेस ने बताया था कि क्यों उन्होंने हॉलीवुड में काम तलाशना शुरू किया था. प्रियंका ने कहा था कि वे इंडस्ट्री की पॉलिटिक्स से परेशान हो गई थीं. क्योंकि वे उस तरह के गेम नहीं खेल पा रही थीं. अब फिल्म मेकर अपूर्व असरानी प्रियंका चोपड़ा के सपोर्ट में उतर आए हैं. उन्होंने कई खुलासे किए हैं.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा, अपूर्व असरानी, सुशांत सिंह राजपूत
प्रियंका चोपड़ा, अपूर्व असरानी, सुशांत सिंह राजपूत

फिल्म मेकर अपूर्व असरानी प्रियंका चोपड़ा के सपोर्ट में उतर आए हैं. अपूर्व ने बॉलीवुड में मौजूद कैम्प और वो कैसे इस पूरी इंडस्ट्री को कंट्रोल करते हैं, इस पर बात की है. अपूर्व ने उनकी पावर के बारे में भी खुलासा किया कि कैसे वो किसी का भी करियर बर्बाद करने की क्षमता रखते हैं. 

बीते दिनों प्रियंका चोपड़ा ने कई खुलासे किए थे. एक्ट्रेस ने बताया था कि क्यों उन्होंने हॉलीवुड में काम तलाशना शुरू किया था. प्रियंका ने कहा था कि वे इंडस्ट्री की पॉलिटिक्स से परेशान हो गई थीं. क्योंकि वे उस तरह के गेम नहीं खेल पा रही थीं. इसलिए उन्हें इंडस्ट्री में एक कोने में धकेला जा रहा था. लोग उन्हें कास्ट नहीं कर रहे थे. 

बॉलीवुड में है परिवारवाद

प्रियंका के इन आरोपों को शेखर सुमन भी सही बता चुके हैं. अब फिल्म मेकर अपूर्व असरानी ने HT से इंटरव्यू में कहा कि उनका भी यही मानना है. असरानी ने बताया कि कैसे इस इंडस्ट्री में परिवारवाद चरम पर है. वो ऑडियन्स की नस नस जानते हैं. असरानी ने कहा- सही बात है कि उनके अपने फेवरेट्स हैं, और उन्हें पूरा हक है, उनके साथ काम करने का. प्रॉब्लम होती है, जब वो किसी के खिलाफ गैंग बना लेते हैं. एक एक्टर या एक टेक्निशियन के ही इतने खिलाफ हो जाना कि वो इस पूरे इको सिस्टम में ही काम ना कर पाए. 

Advertisement

असरानी ने बताया कि उन्होंने ऐसे कई इंसिडेंट देखे हैं, जहां किसी का इगो हर्ट हो जाता है, जब कोई एक्टर फिल्म को रिजेक्ट कर देता है. ''फिर उनका इगो किसी और के घमंड से जुड़ जाता है और कहा जाता है कि इस एक्टर के साथ काम नहीं करना. फिर वो मीडिया का इस्तेमाल करते हैं. पावरफुल जर्नलिस्ट के जरिए कैम्पेन चलाते हैं उस एक्टर की इमेज को बिगाड़ने के लिए. खिलाफत में अंधाधुन आर्टिकल्स लिखे जाते हैं. फेक और मनगढ़ंत स्टोरीज क्रिएट की जाती है कि सेट पर अच्छा बिहेवियर नहीं रहता है.''

एक्टर के खिलाफ रची जाती है साजिश

असरानी ने कहा- अगर वो एक्टर अच्छा काम करने भी लगे तो भी उसे बुरा रिव्यू दिया जाता है. या फिर उसका रिव्यू ही नहीं किया जाता. अगर फिर भी प्रोजेक्ट सक्सेसफुल हो जाए तो उस सक्सेस की न्यूज ही नहीं बनाई जाती है. ये बहुत एक अच्छे एक्टर की इमेज उसके करियर को खराब करने के लिए काफी होता है. खासकर उनका, जिनका इस इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं होता है.

प्रियंका के बारे में बात करते हुए असरानी ने कहा- प्रियंका ने एक साल में दो हिट्स दिए थे- बर्फी और अग्निपथ. लेकिन उनके बारे में आर्टिकल लिखा गया कि कोई हीरो उनके साथ काम नहीं करना चाहता है. वो प्रियंका को उनका क्रेडिट ही नहीं देना चाहते. वो एक स्टार या एक्टर के तौर पर ग्रो नहीं कर पा रही थीं. उन्हें बॉलीवुड में कॉर्नर किया जा रहा था. लेकिन प्रियंका ने हार नहीं मानी, उन्होंने अपनी अलग राह बना ली. इस करप्ट सिस्टम से दूर. 

Advertisement

गोवा शिफ्ट हो चुके हैं अपूर्व

असरानी ने इसी के साथ बताया कि स्टार किड्स के साथ मुश्किल ही कोई पंगा लेता है. अगर आप नजर डालेंगे तो आपको ऐसे कई एक्टर मिल जाएंगे, जिन्हें कॉर्नर किया जा रहा है. पर कई लोग फाइट कर आगे बढ़ जाते हैं. कई लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं. अपूर्व असरानी भी गोवा शिफ्ट हो चुके हैं. वो मानते हैं कि अच्छा काम करने के लिए उन्हें इस डर्टी गेम को खेलने की जरूरत नहीं है. इंडस्ट्री में ऐसे कई अच्छे प्रोड्यूसर भी हैं जो किसी डायनेस्टी से नहीं हैं और टैलेंट की पहचान रखते हैं.

सुशांत को किया अकेला

अपूर्व असरानी ने सुशांत सिंह राजपूत का भी जिक्र किया. असरानी ने कहा- डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने सुशांत की हालत को बहुत सही तरीके से जाहिर किया था. उन्होंने कहा था- एक नाजुक दिमाग का एक व्यवस्थित निराकरण. यहीं से शुरुआत होती है एक एक्टर के करियर से खिलवाड़ करने की. पूरे सिस्टम ने उसे कॉर्नर कर दिया था. सुशांत को अवॉर्ड्स से अलग कर दिया गया था. उसकी लास्ट फिल्म ने 100 करोड़ का बिजनेस किया था. लेकिन उसे फ्लॉप बताया गया. वो बहुत दिमाग की बातें करता था लेकिन उसके शब्दों को उसका पागलपन बताया गया. उसे आखिर तक परेशान किया गया. उस पर मीटू लगवाया गया. सबसे बुरा ये कि ये सब हमारे सामने था, लेकिन हम देख नहीं पाए. 

Advertisement

अपूर्व असरानी ने अलीगढ़ और सिमरन जैसी फिल्मों के स्क्रिप्ट्स लिखे हैं. उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है.

 

Advertisement
Advertisement