scorecardresearch
 

Janhit Mein Jaari Trailer: कंडोम बेचने निकली वुमनिया Nushrratt Bharuccha, घर में मचा कोहराम, आगे क्या होगा?

फिल्म 'जनहित में जारी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें नुसरत भरुचा ने अपनी दमदार अदाकारी से लोगों को इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. ट्रेलर में वे पूरी तरह से छा गई हैं. मूवी का निर्देशन जय बसंतु सिंह ने किया है. ये एक सोशल कॉमेडी ड्रामा है.

Advertisement
X
नुसरत भरूचा
नुसरत भरूचा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नुसरत को कंडोम बेचने पर किया गया ट्रोल
  • 'जनहित में जारी' मूवी का ट्रेलर रिलीज
  • नुसरत की दमदार अदाकारी

Janhit Mein Jaari Trailer Release: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) ने एक बार फिर अपने फिल्म सलेक्शन की चॉइस से फैंस को इंप्रेस किया है. नुसरत ने एक बोल्ड सब्जेक्ट पर बनी फिल्म 'जनहित में जारी' की है. जिसका धमाकेदार ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है. ये मूवी सिनेमाघरों में 10 जून को रिलीज होगी.

क्या है फिल्म की कहानी?
नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) की 'जनहित में जारी' (Janhit Mein Jaari Trailer) एक ऐसी लड़की की कहानी है जो कंडोम बेचने का काम करती है. पैसे की मजबूरी में शुरू किया गया ये काम बाद में नुसरत (मन्नू) को जंचने लगता है. वो समाज के लोगों की सोच बदलने का फैसला करती है. मन्नू की इस जॉब के खिलाफ उसका परिवार और समाज होता है. मार्केट में लड़की का कंडोम बेचना किसी को पसंद नहीं आता. फिर मन्नू की जिंदगी में होती है प्यार की एंट्री. धूमधाम से शादी होती है. 

लेकिन असली कहानी तो अब शुरू होती है. कंडोम का काम बेचने की वजह से मन्नू की शादी में तनाव आता है. मन्नू की समाज और अपनों से लड़ाई फिल्म का क्लाइमेक्स है. लोगों की उठती उंगली के खिलाफ मन्नू अपनी आवाज उठाती है. कंडोम के इस्तेमाल को लेकर लोगों को जागरूक करने का बेड़ा उठाए मन्नू अपने मिशन में कितनी सफल हो पाती है. ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.

Advertisement

कार्तिक आर्यन को अकेले सोने से लगता है डर, होटल के कमरे में रात भर ऑन रखते हैं लाइट्स

देखें ट्रेलर...

ट्रोल हुई थीं नुसरत 

नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) ने अपनी दमदार अदाकारी से लोगों को इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. ट्रेलर में वे पूरी तरह से छा गई हैं. नुसरत के अपोजिट मूवी में अनुध सिंह नजर आएंगे. मूवी का निर्देशन जय बसंतु सिंह ने किया है. ये एक सोशल कॉमेडी ड्रामा है. मूवी 'जनहित में जारी' के ट्रेलर को लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. नुसरत की एक्टिंग और पावरफुल सब्जेक्ट की तारीफ की जा रही है. नुसरत ने इससे पहले मूवी के पोस्टर और टीजर को शेयर किया था. जिसके लिए नुसरत को लोगों ने ट्रोल भी किया. 

Bigg Boss से हो रही थी तुलना, जानें क्यों हिट रहा Kangana Ranaut का शो 'लॉक अप'?

नुसरत को कंडोम बेचते देख लोगों ने आपत्तिजनक और अश्लील कमेंट्स किए. लोगों की इन आलोचनाओं को पॉजिटिवली लेते हुए नुसरत ने एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें एक्ट्रेस ने अश्लील कमेंट्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए थे. नुसरत ने इस वीडियो को शेयर कर कहा था कि यही सोच तो बदलनी है. खैर, हेटर्स का तो काम ही हेट करना है. इससे परे उस फैक्ट को हमें देखना चाहिए जहां मूवी और इसके सब्जेक्ट को सराहा जा रहा है.

Advertisement

आपको कैसा लगा नुसरत की फिल्म का ट्रेलर?


 

Advertisement
Advertisement