
डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' की अनाउंसमेंट आने के बाद से ही जनता इस फिल्म का इंतजार टकटकी लगाए कर रही थी. टीजर देखने के बाद तो सभी को यकीन हो गया कि इंडिया की 'पहली एरियल एक्शन फिल्म' कही जा रही 'फाइटर' में एक्शन बहुत दमदार होने वाला है.
अब ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर भी मेकर्स ने शेयर कर दिया है. 'फाइटर' के ट्रेलर में वो सबकुछ है जो इस गणतंत्र दिवस पर थिएटर्स में जनता की भीड़ जुटाने वाला है. फिल्म में ऋतिक और दीपिका के साथ एक दमदार कास्ट है जिसमें अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और संजीदा शेख जैसे नाम हैं.

'फाइटर' में हवाई एक्शन तो सांस थाम लेने वाला है ही, साथ ही विजुअल्स भी शानदार लग रहे हैं. ऊपर से ऋतिक और दीपिका के किरदारों में लव स्टोरी का एंगल तो जनता को दिलचस्प लगेगा ही. मगर इसके साथ ही इस एक्शन एंटरटेनर में एक और मसाला बहुत दमदार तरीके से भरा गया है जो थिएटर्स में ऑडियंस की सीटियां और तालियां जमकर बटोरने वाला है- और ये मसाला है फिल्म की भौकाली डायलॉगबाजी.
फाइटर के सॉलिड डायलॉग
IMDB के अनुसार, 'फाइटर' में अब्बास दलाल और हुसैन दलाल ने डायलॉग्स लिखे हैं और उनके साथ विस्वापति सरकार ने एडिशनल डायलॉग में योगदान दिया है. गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभक्ति का हाई डोज लेकर आ रही 'फाइटर' में इन राइटर्स ने ऐसे डायलॉग लिखे हैं जो थिएटर्स में जनता को क्रेजी करने के लिए पर्याप्त हैं. आपको बताते हैं फिल्म के ट्रेलर में आए कुछ दमदार डायलॉग्स:
फाइटर वो नहीं है जो अपना टारगेट अचीव करता है, बल्कि वो है जो उन्हें ठोक देता है

बॉम्ब ब्लास्ट, 26/11 और अब पुलवामा पिछले 50 सालों में किसी सरकार ने उनकी इन हरकतों का मुंहतोड़ जवाब नहीं दिया लेकिन अब बस... उन्हें दिखाना पड़ेगा कि 'बाप कौन है'
ईंट का जवाब पत्थर से देने आए हो? नहीं, धोखे का जवाब बदले से...!

दुनिया में मिल जाएंगे आशिक कई, पर वतन से हसीं सनम नहीं होता
हीरों में चमक कर, सोने से लिपट कर मरते हैं कई... पर तिरंगे से खूबसूरत कफन नहीं होता!
PoK का मतलब है पाकिस्तान ऑक्यूपाईड कश्मीर. तुमने ऑक्यूपाई किया है... मालिक हम हैं!

तुझ जैसे टेररिस्ट की वजह से अगर हम बदतमीजी पर उतर आए, तो तुम्हारा हर मोहल्ला आई. ओ. पी. बन जाएगा- इंडिया ऑक्यूपाईड पाकिस्तान.
यहां देखिए 'फाइटर' का ट्रेलर:
2024 की सबसे बड़ी इंडियन फिल्मों में से एक 'फाइटर', 25 जनवरी को थिएटर्स में फिलीज होने जा रही है. फिल्म के लिए शुरू से ही माहौल दमदार बन रहा है और इस सिद्धार्थ आनंद के इस ग्रैंड प्रोजेक्ट में बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करने वाले सारे लक्षण नजर आ रहे हैं. मेकर्स पहले ही बता चुके हैं कि ये एक फ्रैंचाइजी फिल्म होगी. अब सारी नजरें इस बात पर होंगी कि 'फाइटर' थिएटर्स में कैसा धमाका करती है.