फिल्ममेकर फरहान अख्तर ने अरबाज खान के शो क्विक पिंच हील 2 में शिरकत की थी. इस दौरान अरबाज खान ने हेटर्स के कई कमेंट्स के जवाब दिए. शो में फरहान अख्तर ने बताया था कि शाहरुख खान के फैंस उनसे डॉन 3 के बारे में पूछते रहते हैं.
फरहान अख्तर को क्यों ट्रोल करते हैं शाहरुख खान के फैंस?
शो में जब अरबाज खान ने डॉन 3 को लेकर कमेंट्स पढ़े तो फरहान अख्तर ने जवाब दिया- उनका एक लव हेट रिलेशनशिप हो गया है मेरे साथ. उनको पता है कि अगर डॉन 3 बनेगी तो मै ही बनाऊंगा, नाराज हो गए कि इतने टाइम से नहीं बनी. वे मुझे फिर कहते हैं यार प्लीज फिल्म के बारे में अपडेट दो. वे मुझे गालियां भी दे रहे हैं और रिक्वेस्ट भी कर रहे हैं.
राखी सावंत ने जिम में डांस करते हुए फ्लॉन्ट किया सिंदूर, फैंस बोले- बिग बॉस में कब आ रहे पति?
फरहान अख्तर की डॉन 3 का सभी फैंस को इंतजार है. फरहान अख्तर की डॉन, डॉन 2 को शानदार रिस्पॉन्स मिला था. फरहान अख्तर अब कब फैंस की डॉन 3 को बनाने की डिमांड पूरी करते हैं, इसका सभी को इंतजार है. फरहान अख्तर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म तूफान पिछले दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. मूवी को क्रिटिक्स और फैंस दोनों का शानदार रिस्पॉन्स मिला.
BB OTT से निकलकर अक्षरा-जीशान के साथ मिलिंद गाबा ने की पार्टी, GF संग दिखा रोमांटिक अंदाज
फरहान अख्तर बतौर डायरेक्टर फिर से वापसी कर रहे हैं. वे रोड ट्रिप पर बेस्ड फिल्म जी ले जरा का निर्देशन करेंगे. इसमें आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ लीड रोल में होंगे. इसकी कहानी फरहान, जोया अख्तर और रीमा कागती ने लिखी है. वहीं शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे फिल्म पठान की शूटिंग में बिजी हैं. ये स्पाई थ्रिलर मूवी है जिसमें किंग खान के साथ दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. ये मूवी 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.