scorecardresearch
 

जब जूही चावला के सिर सजा मिस इंडिया का ताज, थ्रोबैक फोटो वायरल

90s की क्वीन जूही चावला के जन्मदिन पर उनकी पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. उनके फैंस उनकी मिस इंडिया की तस्वीर लगातार साझा कर रहे हैं जिसमें एक्ट्रेस रेखा जूही को क्राउन पहनाती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
जूही चावला के जन्मदिन पर उनकी थ्रोबैक तस्वीर हुई वायरल, फैंस बोले ग्रेट शॉट
जूही चावला के जन्मदिन पर उनकी थ्रोबैक तस्वीर हुई वायरल, फैंस बोले ग्रेट शॉट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जूही की मिस इंडिया तस्वीर वायरल
  • फैंस ने थ्रोबैक तस्वीर को खूब किया पसंद

साल 1984 में बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने अपनी खूबसूरती, इंटेलीजेंसी और काब‍िल‍ियत के बलबूते पर मिस इंडिया का ताज हासिल किया था. उस वक्त वह सिर्फ 18 साल की थी और आज 54वें जन्मदिन पर उनकी थ्रोबैक तस्वीर फैंस लगातार शेयर कर रहे हैं. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में रेखा जूही को क्राउन पहनाती नजर आ रहीं हैं.

तस्वीर आपको भी पुराने दिनों की याद दिला देगी, कमेंट सेक्शन में फैंस ने अपने प्यार की बरसात कर दी है. एक फैन ने लिखा वाओ ग्रेट शॉट, दूसरे ने लिखा लव हर. साथ ही जन्मदिन के मौके पर लोग उनकी कई पुरानी हिट फिल्मों को भी याद कर रहे हैं. हम हैं राही प्यार के, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, बेवफा से वफा, माय ब्रदर निखिल. इन सभी फिल्मों में जूही ने शानदार प्रदर्शन किया और आज भी फैंस के दिलों में उनके लिए खास जगह बनी हुई है. 

80s और 90s के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक

जूही चावला ने सबसे पहले लहंगा पहने, रैंपवॉक करते हुए सभी को नमस्ते कर नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड जीता था. इसके दो साल बाद ही जूही ने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया था. उसके बाद सन् 1986 में सल्तनत फिल्म की हीरोईन बन फिल्मी दुनिया में कदम रखा. जूही 80s और 90s के दशक की सबसे लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्रियों में से एक थीं. श्री और श्रीमती खिलाड़ी, यस बॉस, इश्क, डर जैसी फिल्मों में अभिनीत करने के लिए उन्हें काफी प्रशंसा मिली थी.

Advertisement

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: राजस्थान गई विक्की-कटरीना की टीम, शादी की तैयारियों पर लगेगी फाइनल मुहर 

ईगो के कारण फिल्मों को ठुकराया 

एक इंटरव्यू में जूही चावला ने बताया कि उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में अपने हाथ से गवां दी थीं. बता दें कि दिल तो पागल है, राजा हिंदुस्तानी फिल्मों का पहला ऑफर जूही चावला को दिया गया था लेकिन उन्होनें इस ऑफर को ठुकराकर अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली थी.

उन्होंने इस बात को लेकर खुद बयां किया कि मैंने अचानक सोचा कि अगर मैं काम नहीं करूंगी तो इंडस्ट्री बंद हो जाएगी. मुझे फिल्मों में काम करने के कुछ गजब के मौके मिले, लेकिन मैंने बेवकूफी कर दी. मैंने कुछ फिल्में नहीं कीं, जो मैं कर सकती थी. मैंने सिर्फ उन फिल्मों को हां किया जो करने में काफी आसान थीं.  दरअसल मैं सिर्फ उन लोगों के साथ काम करना चाहती थी जिनके साथ में कंफरटेबल थी.

वर्क फ्रंट की बात करें तो जूही ने पिछली बार अपनी एक्टिंग का जलवा एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा फिल्म में दिखाया था.


 

Advertisement
Advertisement