बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी अपनी अपकमिंग फिल्म 'ग्राउंड जीरो' को लेकर सुर्खियों में हैं. वो इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट TRS पर गए थे. जहां उन्होंने जिंदगी के उतार-चढ़ाव और सच्चे दोस्त को लेकर बात की. इस दौरान रणवीर इलाहाबादिया भी 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद का जिक्र करते हुए कहते हैं कि मुझे नहीं पता आपको ये पता है कि नहीं पिछले तीन महीने में मुझे क्या-क्या सहना पड़ा. तब इमरान हाशमी कहते हैं सबको पता है.
इमरान हाशमी ने दोस्ती को लेकर कही ये बात
इमरान हाशमी ने रणवीर से कहा- जब आप अपनी जिंदगी में उतार-चढ़ाव का सामना कर रहे होते हैं तब आपको एहसास होता है कि कौन आपका सच्चा दोस्त है. कुछ लोग तो ऐसे होंगे जो आपको उस परिस्थिति में छोड़कर चले जाएंगे. कुछ ऐसे भी होंगे जो आपका हर हाल में साथ देंगे. वहीं, आपके सच्चे दोस्त होते हैं.
इमरान हाशमी ने आगे कहा- फिल्म इंडस्ट्री में दोस्ती का मतलब गलत निकाला जाता है. किसी के साथ पार्टी करना या फिर किसी जरूरत के लिए एक-दूसरे का साथ देना दोस्ती नहीं है.
किया अपने बुरे दौर को याद
एक्टर ने अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर को याद करते हुए कहा- वैसे तो मैं बहुत लकी हूं, लेकिन 2018-19 में मेरी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली थीं. वो मेरे करियर का सबसे बुरा दौर था. उस वक्त मैं जिंदगी की सच्चाई से रुबरु हुआ था. तब मैं बिल्कुल अकेला पड़ गया था.
कब आएगी फिल्म
बता दें कि इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. फिल्म 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म के डायरेक्टर तेजस देवस्कर हैं.