scorecardresearch
 

'कंप्लीट' एक्टर मोहनलाल ने फिर किया धमाका, बनाया सुपरस्टारडम का वो रिकॉर्ड जो अमिताभ भी नहीं बना सके

मलयालम सिनेमा में मोहनलाल और उनके साथ ही आज आइकॉन माने जाने वाले मामूटी, दोनों 1980s में लगभग एक ही साथ आए थे. मामूटी की भी फिल्में अगले दो दशकों तक मलयालम की सबसे बड़ी हिट्स बनती रहीं. मगर 2010s के बाद मामूटी इस मामले में चूकने लगे और आज मोहनलाल के नाम एक अद्भुत रिकॉर्ड है.

Advertisement
X
मोहनलाल ने बनाया सुपरस्टारडम का वो रिकॉर्ड जो अमिताभ भी नहीं बना सके
मोहनलाल ने बनाया सुपरस्टारडम का वो रिकॉर्ड जो अमिताभ भी नहीं बना सके

स्कूल की छठी क्लास में एक 90 साल के आदमी का किरदार निभाने वाले मोहनलाल के परिचितों ने शायद ही सोचा होगा कि वो एक दिन मलयालम सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार होंगे. मगर मोहनलाल ने सिर्फ जानने वालों को ही नहीं, अपनी इंडस्ट्री को भी सरप्राइज किया. कॉलेज में पढ़ते हुए, केरल में कुश्ती के चैंपियन रह चुके मोहनलाल ने जब फिल्मों में कदम रखा तो पहला किरदार विलेन का मिला. 

करियर की शुरुआत में करीब 25 से ज्यादा फिल्मों में उन्होंने विलेन वाले रोल निभाए. और जब हीरो बने तो ऐसे बने कि आज वो दुनिया भर में मलयालम इंडस्ट्री का चेहरा हैं. अब उन्होंने अपनी इंडस्ट्री में एक नया रिकॉर्ड बना डाला है. ऐसा रिकॉर्ड जो सिर्फ मलयालम ही नहीं, दूसरी फिल्म इंडस्ट्रीज को जोड़कर भी शायद गिने-चुने लोगों के ही नाम होगा. अधिकतर फिल्म इंडस्ट्रीज में तो कई पॉपुलर एक्टर्स के नाम ऐसा रिकॉर्ड नहीं होगा. आइए बताते हैं कि मोहनलाल का वो रिकॉर्ड क्या है और कैसे इस साल उन्होंने मलयालम इंडस्ट्री को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है...

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल का नया कमाल 
मलयालम इंडस्ट्री के लिए वर्ल्डवाइड 200 करोड़ कलेक्शन का आंकड़ा वो लैंडमार्क रहा है जिसके लिए फिल्में और फिल्मस्टार्स लगातार कोशिश करते रहे हैं. पहली बार ये आंकड़ा पार करने में कामयाब हुई पिछले साल आई मलयालम फिल्म 'मंजुमेल बॉयज', जिसका लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन 240 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा था. 

Advertisement
मोहनलाल (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

एक ही साल में मलयालम सिनेमा का ये ऑलटाइम रिकॉर्ड धराशायी हो गया. 2025 में ये कमाल किया मोहनलाल की फिल्म 'एम्पुरान' ने. वर्ल्डवाइड 265 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने वाली इस फिल्म ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि बॉक्स ऑफिस पर मोहनलाल का कद कितना ऊंचा है. मगर मोहनलाल का जलवा यहीं नहीं रुका. 

इस साल उनकी दूसरी रिलीज 'थुडरम' 25 अप्रैल को थिएटर्स में पहुंची. आज जब हम मोहनलाल के स्टारडम की बात कर रहे हैं, तब 'थुडरम' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 210 करोड़ से ज्यादा हो चुका है. यानी मोहनलाल की ये फिल्म अब मलयालम सिनेमा की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म है. अब थोड़ी सी संभावना इस बात की भी बनने लगी है कि फाइनल रन पूरा होने तक मोहनलाल की 'थुडरम' भी 'मंजुमेल बॉयज' से आगे निकल जाएगी. 

सिर्फ केरला की बात करें तो 'थुडरम' यहां 'एम्पुरान' से आगे निकल चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. यानी केरला में तो इस समय मोहनलाल खुद ही अपने चैलेंजर बने हुए हैं. 1960 में जन्मे मोहनलाल 21 मई को अपना 65वां जन्मदिन मनाने वाले हैं और उन्होंने ये दिखा दिया है कि सुपरस्टार्स के लिए उम्र कोई मायने नहीं रखती. इस साल अपनी इंडस्ट्री की दो सबसे बड़ी ऑलटाइम हिट्स डिलीवर कर चुके मोहनलाल ने अपने सुपरस्टारडम के दम पर एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन भी नहीं बना पाए.  

Advertisement

मोहनलाल का अद्भुत रिकॉर्ड 
अपनी शुरुआती फिल्मों में विलेन का रोल करने वाले मोहनलाल को हीरो का रोल पहली बार 1984 में आई फिल्म Ivide Thudangunnu से मिला था. अगले 3 साल में वो इंडस्ट्री के टॉप हीरो बन चुके थे और उनके सुपरस्टारडम पर सबसे पक्की मुहर लगी 1987 में आई फिल्म Irupatham Noottandu. ये फिल्म उस वक्त मलयालम इंडस्ट्री की सबसे कमाऊ फिल्म बनी. मगर इस फिल्म का रिकॉर्ड एक ही साल तक टिक पाया और अगले ही साल 'चित्रम' (1988) मलयालम इंडस्ट्री की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई. ये भी मोहनलाल की ही फिल्म थी.

आप सोच सकते हैं कि इस साल मोहनलाल की सक्सेस का उनके इस पुराने रिकॉर्ड से क्या कनेक्शन है? कनेक्शन ये है कि मोहनलाल अब ऐसे सुपरस्टार बन गए हैं जिन्होंने लगातार पांच दशकों तक इंडस्ट्री हिट्स डिलीवर की हैं. और वो भी हर दशक में कम से कम दो इंडस्ट्री हिट्स. 

90s के दशक में मोहनलाल की Kilukkam और Manichithrathazhu, 2000s में Narasimham और Twenty 20 मलयालम इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्में साबित हुई हैं. जबकि 2010 वाले दशक में उनकी 'दृश्यम' और 'पुलिमुरुगन' मलयालम सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्में थीं. मलयालम सिनेमा में मोहनलाल और उनके साथ ही आज आइकॉन माने जाने वाले मामूटी, दोनों 1980s में लगभग एक ही साथ आए थे. मामूटी की भी फिल्में अगले दो दशकों तक मलयालम की सबसे बड़ी हिट्स बनती रहीं. मगर 2010s के बाद मामूटी इस मामले में चूकने लगे और फिर उन्होंने अपनी लीग ही बदल ली. वो स्टारडम बढ़ाने वाली फिल्मों से साइड होकर, दमदार कंटेंट और किरदार पर फोकस करने लगे. 

Advertisement

जहां एक तरफ वो कंटेंट के लेवल पर मलयालम सिनेमा को लीड करने लगे, वहीं बॉक्स ऑफिस के मोर्चे पर मोहनलाल लगातार दमदार बने रहे. 2025 में उनकी दो फिल्मों का, इंडस्ट्री की सबसे कमाऊ फिल्में बन जाना सबूत है कि शायद वो अगले दशक में भी इंडस्ट्री के शिखर पर ही बने रहें. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement