एक्ट्रेस और मॉडल एली अवराम अपने बोल्ड लुक की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और उनकी कई फोटोज लंबे समय तक ट्रेंड करती दिख जाती हैं. अब एक बार फिर एली सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गई हैं. सभी तरफ उनके चर्चे हो रहे हैं. लेकिन इस बार वजह कोई फोटो नहीं है. एली खबरों में इसलिए हैं क्योंकि हर कोई उनका डांस का दीवाना हो गया है.
एली अवराम का नया म्यूजिक वीडियो
इस समय सोशल मीडिया पर एली का नया म्यूजिक वीडियो वायरल हो गया है. हाल ही में कोरियोग्राफर सलमान यूसफ संग एली का एक म्यूजिक वीडियो रिलीज किया गया था. उस म्यूजिक वीडियो का नाम फिदाई रखा गया है. उस रोमांटिक गाने में एली की अदाओं ने सभी को इंप्रेस कर दिया है. ये पहला मौका है जब एली अपने शानदार डांस की वजह से इतना चर्चा में हैं. गाने में एक्ट्रेस ने कंटेम्पररी डांस किया है, वहीं कई सारे लैटिन मूव भी देखने को मिले हैं. डांस की दुनिया में जिन स्टेप्स को काफी मुश्किल माना जाता है, एली ने अपने म्यूजिक वीडियो में उन्हें काफी आसानी से कर दिखाया है.
फैन्स को आ रहा पसंद
वैसे जिस गाने की वजह से एली को इतनी तारीफ मिल रही है, उसे सिंगर राहुल जैन ने अपनी आवाज दी है. उनकी आवाज की वजह से ही इस फिदाई गाने की बोल्डनेस लेवल अलग ही स्तर पर पहुंच गई है. गाने में कई ऐसे मौके देखने को मिले हैं जब एली ने अपनी बेहतरीन फ्लेक्सिबिलिटी का भी जलवा बिखेगा है. इस गाने में एक्ट्रेस की ड्रेस भी सभी को काफी पसंद आ गई है. बताया गया है कि खुद एली ने ही गाने के लिहाज से अपनी ड्रेस सिलवाई थी.
एली का करियर
वर्क फ्रंट पर एली अवराम को पहली बार मनीष पॉल संग फिल्म मिक्की वायरस में देखा गया था. उस फिल्म में एक्ट्रेस की एक्टिंग बढ़िया रही थी और मनीष संग उनकी केमिस्ट्री ने भी दिल जीता था. उसके बाद भी एली कुछ प्रोजेक्ट में नजर आईं, लेकिन कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ा. एक्ट्रेस रियलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं. वे सीजन 7 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं. उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा था.