
2014 में जब सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख स्टारर 'एक विलेन' रिलीज हुई तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि फिल्म 100 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर डालेगी. लेकिन डायरेक्टर मोहित सूरी (Mohit Suri) की इस फिल्म ने सभी को हैरान कर दिया. इसके सीक्वल 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villain Returns) के साथ मोहित एक बार फिर से जनता के सामने हैं.
इस बार फिल्म में जॉन अब्राहम (John Abraham), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), दिशा पाटनी (Disha Patani) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) जैसे स्टार्स हैं. फिल्म के गानेअच्छे खासे पॉपुलर हो चुके हैं, ट्रेलर पसंद किया जा रहा है, अर्जुन कपूर का ट्रांसफॉर्मेशन चर्चा में है और जॉन के साथ उनकी टक्कर दिलचस्प लग रही है. अगर एक बार फिल्म को शुरुआत मिल गई, तो बॉक्स ऑफिस पर मोहित की ये फिल्म भी कमाल तो कर ही सकती है.
लेकिन फिल्म के एक्टर्स के लिए 'एक विलेन रिटर्न्स' का अच्छी कमाई करना बहुत ज्यादा जरूरी है. खासकर जॉन और अर्जुन को फिल्म से जोरदार कमाई की बहुत जरूरत है क्योंकि इससे पहले आईं उनकी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.
जॉन अब्राहम

जॉन को जनता पसंद तो बहुत करती है और उनकी एक अलग फैन फॉलोइंग भी है. मगर उनकी पिछली फिल्मों को बहुत ज्यादा दर्शक नहीं मिले. 'एक विलेन रिटर्न्स' के सबसे बड़े स्टार जॉन की पिछली 3 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही हैं. मार्च 2019 में आई 'बाटला हाउस' जॉन की आखिरी हिट फिल्म थी.
उसी साल नवंबर में आई उनकी फिल्म 'पागलपंती' 33 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ फ्लॉप हो गई. 2021 में जॉन की दोनों फिल्में 'मुंबई सागा' (16.53 करोड़) और 'सत्यमेव जयते 2' (13.26 करोड़) भी फ्लॉप रहीं. 2022 में जॉन के ताबड़तोड़ एक्शन वाली 'अटैक' को सुपर-सोल्जर के कॉन्सेप्ट के लिए चर्चा तो मिली, मगर फिल्म 16 करोड़ के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप ही साबित हुई.

अर्जुन का करियर ग्राफ जॉन से भी खराब चल रहा है. 2017 में उनकी फिल्म 'मुबारकां' ने ठीकठाक कलेक्शन किया था मगर उसके बाद से उनकी तीन फिल्में लाइन से फ्लॉप हुईं. नमस्ते इंग्लैंड ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 8 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, तो 12 करोड़ से थोड़ा सा पहले ही 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' भी निपट गई.
आशुतोष गोवारिकर के साथ अर्जुन की पीरियड ड्रामा फिल्म 'पानीपत' भी बुरी तरह फ्लॉप थी. परिणीति के साथ अर्जुन की 'संदीप और पिंकी फरार' को ओटीटी पर आने के बाद बेहतरीन तारीफ और ऑडियंस मिली. मगर 19 मार्च 2021 को थिएटर्स में रिलीज के समय इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी बहुत खराब रहा था.

तारा की पिछली दो रिलीज 'तड़प' (26.91 करोड़) और 'हीरोपंती 2' (24.45 करोड़) बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रहीं. तारा की डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' भी फ्लॉप ही थी. उनके पास बॉक्स ऑफिस पर चलने वाली फिल्म के नाम पर सिर्फ सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'मरजावां' है, जिसने 47.78 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
सिर्फ दिशा हैं कामयाब

'एक विलेन रिटर्न्स' की कास्ट में सिर्फ दिशा पाटनी ही हैं जिनका बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड ठीकठाक है. 'एम एस धोनी' जैसी हिट से डेब्यू करने वाली दिशा की सोलो फिल्म 'बागी 2' बड़ी हिट थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 164 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
आदित्य रॉय कपूर के साथ उनकी फिल्म 'मलंग' ने भी लगभग 59 करोड़ की ठीकठाक कमाई की थी. हालांकि, ये उन फिल्मों में से थी जिनके थिएटर में रहते ही कोरोना की स्थिति गंभीर हुई थी. फिल्मों का बिजनेस देखने वालों ने कहा था कि कोरोनावायरस का असर न पड़ता तो 'मलंग' 80 करोड़ तक आराम से कमा सकती थी.
ये आंकड़े बताते हैं कि जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया को 'एक विलेन रिटर्न्स' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से बहुत उम्मीदें होंगी. मोहित सूरी पहले भी चौंकाने वाली हिट्स दे चुके हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या उनका मसाला एंटरटेनर फॉर्मूला एक बार फिर से जनता को पसंद आएगा!