scorecardresearch
 

मैं गाड़ियां उड़ाता हूं, अजय देवगन प्लेन ‘उड़ाएंगे’: रोहित शेट्टी

डायरेक्टर रोहित शेट्टी और अजय देवगन की बॉन्डिंग से तो पूरा बॉलीवुड वाकिफ है. बचपन की इनकी दोस्ती आज भी उतनी ही स्ट्रॉन्ग है. शायद यही वजह भी है कि अजय के डायरेक्शन तले बनी फिल्म रनवे 34 को प्रेजेंट करने खुद रोहित पहुंचे थे.

Advertisement
X
अजय देवगन-रोहित शेट्टी
अजय देवगन-रोहित शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अजय की रनवे 34 को प्रेजेंट करने पहुंचे थे रोहित शेट्टी
  • अजय से जुड़े कई सीक्रेट्स किए रिवील

अजय देवगन स्टारर फिल्म रनवे 34 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस मौके पर उनके बेस्ट फ्रेंड रोहित शेट्टी भी मौजूद थे. रोहित और अजय बचपन के दोस्त हैं. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान रोहित ने अजय के कई सीक्रेट्स का खुलासा किया. रोहित ने बताया कि अजय बचपन से ही डायरेक्टर बनना चाहते थे लेकिन एक्सीडेंटली उन्हें हीरो बना दिया गया. एक स्थापित एक्टर बनने के बाद वे अब अपना पैशन फॉलो कर रहे हैं. 

रोहित शेट्टी ने चुटकी लेते हुए कहा कि अजय गुरु हैं और रहेंगे और हमेशा उनसे दो कदम आगे काम करते हैं. अपनी फिल्मों में मैं गाड़ियां उड़ाता हूं और गुरु तो प्लेन उड़ाते नजर आएंगे.

लता मंगेशकर गाने जा रही थीं 'द कश्मीर फाइल्स' में गाना, विवेक अग्निहोत्री की इच्छा रह गई अधूरी

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

 

Runway 34: जब अजय देवगन के डायरेक्शन से हैरान रह गए थे बिग बी  

राजू चाचा में कर दिए थे करोड़ों खर्च
रोहित और अजय प्रफेशनल लेवल पर भी एक दूसरे के साथ काफी प्रोजेक्ट्स कर चुके हैं. ऐसे में अजय के प्रोड्यूसर रोल पर रोहित कहते हैं, अजय बहुत ही खर्चीले प्रोड्यूसर हैं. वो कई बार ज्यादा कर देते हैं. 

रोहित बताते हैं कि राजू चाचा के दौरान भी अजय ने प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी ले ली थी. यहां उन्होंने लगभग 32 करोड़ रूपये खर्च कर दिए थे. जो उस वक्त के हिसाब से काफी महंगी फिल्म बन गई थी. हमें उन्हें रोकना पड़ा था कि ये कुछ ज्यादा हो रहा है, इतना खर्च करने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

रनवे 34 में अजय देवगन एक लंबे समय बाद बिग बी संग स्क्रीन स्पेस शेयर करने जा रहे हैं. इसके अलावा रकुलप्रीत, अंगीरा धर और अकांक्षा इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं. अजय यह बताना नहीं भूलते हैं कि फिल्म की कहानी एक असल दुर्घटना पर आधारित है. हालांकि हादसा कौन सा है, इसके सवाल पर अजय फिल्म देखकर पता लगाने की गुजारिश करते हैं. 

Advertisement
Advertisement