बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपने काम और स्टाइल को लेकर काफी चर्चा में बनी रहती हैं. वे अपने काम के साथ-साथ फैशन सेंस को भी मेंटेन रखती हैं. दिशा अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वे अपनी खूबसूरत तस्वीरों से फैंस का ध्यान खीचती नजर आती हैं. दिशा पटानी ने हाल ही में अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो जमकर वायरल हो रही है. तस्वीर में आप देख सकते हैं वे पूल में खड़ी होकर पोज देती नजर आ रही हैं. उनका ये पोज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
इंस्टाग्राम पर शेयर कि बिकिनी में तस्वीर
तस्वीर में आप देख सकते हैं दिशा ने पिंक कलर की बिकिनी कैरी की हुई है, जिसमें वे काफी अट्रैक्टिव दिख रही हैं. ये फोटो दिशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है. फोटो में दिशा पूल में खड़ी पीजे करती दिख रही हैं. उनकी इस तस्वीर पर फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. ये पहली बार नहीं है कि दिशा की तस्वीर वायरल हो रही है, इससे पहले भी दिशा की बिकिनी में तस्वीरें काफी चर्चा में आई हैं.
तस्वीर पर फैंस ने किया रिएक्ट
उनकी इस तस्वीर फैंस काफी रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियां देते हुए अपना प्यार दिखा रहे हैं. इस फोटो पर जहां एक यूजर ने कमेंट कर बताया वे काफी खूबसूरत लग रही हैं, तो वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट कर उनके पोज को पसंद किया. इससे पहले भी दिशा ने अपने इंस्टाग्राम पर व्हाइट बिकिनी में तस्वीर शेयर की थी जो काफी वायरल हुई थी. दिशा कि उस तस्वीर पर भी लोगों ने काफी कमेंट किए थे. जहां एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "ब्यूटी" तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "नेचुरल ब्यूटी"
दिशा पाटनी वर्क फ्रंट
दिशा पाटनी के वर्क फ्रंट कि बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म 'मलंग' में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और कुणाल खेमू ने अहम किरदार निभाया था. अब दिशा जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड' में भी दिखाई देंगी. सलमान और दिशा कि यह फिल्म ईद पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन महामारी के कारण फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई. आपको बता दें दिशा, सलमान के साथ फिल्म 'राधे' में भी काम कर चुकी हैं.