scorecardresearch
 

Disha Patani की फिटनेस के दीवाने हुए फैन्स, बोले- देसी Kendall Jenner

सोशल मीडिया पर दिशा पाटनी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उनकी फिटनेस के हमेशा की तरह इस बार भी फैन्स दीवाने हो रहे हैं. एक फैन ने कॉमेंट कर लिखा, "देसी केंडल जेन्नर (अमेरिकन मॉडल-एक्टर)."

Advertisement
X
दिशा पाटनी
दिशा पाटनी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं दिशा
  • हमेशा की तरह दिखा किलर अंदाज
  • फैन्स ने बताया 'देसी केंडल'

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) अपनी अदाओं से हमेशा फैन्स का दिल जीत लेती हैं. कहना पड़ेगा कि एक्ट्रेस कोई मौका नहीं छोड़तीं जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके लुक्स और फिटनेस की तारीफ न हो. हाल ही में दिशा पाटनी को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान उन्होंने ग्रीन कामोफ्लाज कलर का क्रॉप फिटेड टॉप और बैगी पैंट्स पहनी थीं. बालों को खुला रखा था और व्हाइट शूट, ब्राउन शेड्स के साथ लुक को कम्प्लीट किया था. 

वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर दिशा पाटनी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उनकी फिटनेस के हमेशा की तरह इस बार भी फैन्स दीवाने हो रहे हैं. एक फैन ने कॉमेंट कर लिखा, "देसी केंडल जेन्नर (अमेरिकन मॉडल-एक्टर)." एक और फैन ने लिखा, "खूबसूरत पाटनी, कितनी पतली है." कुछ ही घंटों में दिशा पाटनी के इस वीडियो पर 50 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. हर कोई उनकी टोन्ड बॉडी की तारीफ करता नजर आ रहा है. 

बोल्ड एंड सेक्सी दिशा पाटनी अपने सिजलिंग बिकिनी लुक्स से इंटरनेट का टेम्प्रेचर अक्सर ही हाई रखती हैं. दिशा के लुक्स पर फैन्स फिदा रहते हैं. इनके चेहरे पर जो ग्लो और चार्म नजर आता है, वह उनकी खूबसूरती में चार चांद लगता दिखता है. हमेशा ही दिशा अपने अदाओं से फैन्स को मदहोश करती नजर आती हैं. इस बार एयरपोर्ट पर भी फैन्स का उन्हें देखकर कुछ ऐसा ही हाल होता नजर आया. 

Advertisement

ब्लैक कॉर्सेट में Disha Patani का किलर लुक, बॉटम देख फैन्स बोले- जीन्स में चोटी?

दिशा पाटनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछले कुछ वक्त से एक्ट्रेस किसी फिल्म का हिस्सा बनती नजर नहीं आई हैं. आखिरी फिल्म इनकी सलमान खान संग 'राधेः यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' थी. इसके बाद एक्ट्रेस कई कमर्शियल ब्रैंड्स का हिस्सा बनती नजर आईं. वह जल्द ही फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया होंगे. फिल्म का निर्देशन मोहित सुरी कर रहे हैं. इसके अलावा दिशा पाटनी, फिल्म 'योद्धा' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काम कर रही हैं. 

 

Advertisement
Advertisement