'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'मुक्काबाज', 'सेक्रेड गेम्स' जैसे शानदार प्रोजेक्ट्स बनाने वाले डायरेक्टर अनुराग कश्यप बॉलीवुड छोड़कर साउथ चले गए हैं. उन्हें साउथ के फिल्ममेकर्स के साथ काम करना पसंद आ रहा है. अनुराग पिछले कुछ समय से साउथ की फिल्में जैसे 'महाराजा', 'राइफल क्लब' में एक्टिंग करते नजर आ चुके हैं. लेकिन वो इस बीच फिल्ममेकिंग से दूर रहे हैं. उनकी पिछली डायरेक्टेड फिल्म 'कैनेडी' थी जो इंडिया में रिलीज नहीं हुई थी.
अनुराग कश्यप ने छोड़ी फिल्ममेकिंग? दिया ट्रोलर्स को सटीक जवाब
अनुराग हिंदी सिनेमा छोड़कर साउथ में बस गए हैं. कई लोग सोशल मीडिया पर अनुराग को फिल्ममेकिंग छोड़ने के लिए ट्रोल कर रहे थे. लेकिन अब अनुराग ने उन्हें एक सीधा और सटीक जवाब दिया है. डायरेक्टर ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा है कि उन्होंने फिल्ममेकिंग नहीं छोड़ी है और वो इस समय शाहरुख खान से भी ज्यादा बिजी हैं.
अनुराग ने लिखा, 'मैं एक शहर छोड़कर दूसरे शहर में आ गया हूं. लेकिन मैंने फिल्ममेकिंग नहीं छोड़ी है. ये बात उन लोगों के लिए है जो ये सोचते हैं कि मैं परेशान हूं और चला गया हूं. मैं अभी भी यहीं हूं और शाहरुख खान से भी ज्यादा बिजी हूं (जो मुझे होना पड़ेगा क्योंकि मैं उनके जितने पैसे नहीं कमाता हूं).'
'मेरे पास साल 2028 तक कोई डेट्स नहीं है. मेरे पास 5 प्रोजेक्ट्स डायरेक्ट करने के लिए हैं जो उम्मीद है इसी साल आएं. या 3 प्रोजेक्ट्स इस साल और बाकी आने वाले सालों में रिलीज होंगे. मेरे पास सबसे लंबा IMDb टाइमलाइन है और मेरे पास इतना काम है कि मुझे एक दिन में 3 प्रोजेक्ट्स के लिए ना कहनी पड़ती है.'
शाहरुख खान से भी ज्यादा बिजी हैं अनुराग कश्यप, लेकर आएंगे 5 फिल्में
अनुराग कश्यप साउथ की कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. वो वहां फिल्में तो डायरेक्ट करने ही वाले हैं, मगर साथ ही वो कुछ फिल्मों में एक्टिंग करते हुए भी नजर आएंगे. उनकी नई हिंदी तेलुगु फिल्म 'डकैत' बहुत जल्द रिलीज होने वाली है जिसमें उनके साथ मृणाल ठाकुर भी नजर आएंगी.
डायरेक्टर ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में साफ कहा था कि वो मुंबई छोड़कर इसलिए साउथ में बसना चाहते हैं क्योंकि वो बॉलीवुड इंडस्ट्री से तंग आ चुके हैं. उनका मानना है कि इंडस्ट्री में सभी नंबर्स के पीछे भागते हैं, किसी को असली कहानियों में दिलचस्पी नहीं रही है. अब अनुराग बॉलीवुड छोड़ने के बाद, आखिर कब अपनी पहली डायरेक्टेड फिल्म साउथ में रिलीज करेंगे ये देखने वाली बात होगी.