scorecardresearch
 

बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार की हालत स्थिर, 2-3 दिन में हो जाएंगे डिस्चार्ज

एक्टर को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद एडमिट कराया गया था. ये खबर सुनने के बाद से प्रशंसक काफी परेशान हैं और उनकी हेल्थ को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैल रही हैं. अब दिलीप कुमार के सोशल मीडिया अकाउंट पर ना सिर्फ एक्टर की हेल्थ अपडेट दी गई है बल्कि उनके स्वास्थ्य को लेकर चल रही अफवाहों से दूर रहने को भी कहा है.

Advertisement
X
सायरा बानो संग दिलीप कुमार
सायरा बानो संग दिलीप कुमार

बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ने की वजह से उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक्टर को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद एडमिट कराया गया था. ये खबर सुनने के बाद से प्रशंसक काफी परेशान हैं और उनकी हेल्थ को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैल रही हैं. अब दिलीप कुमार के सोशल मीडिया अकाउंट पर ना सिर्फ एक्टर की हेल्थ अपडेट दी गई है बल्कि उनके स्वास्थ्य को लेकर चल रही अफवाहों से दूर रहने को भी कहा है. 

दिलीप कुमार की हालत स्थिर

दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट पर संदेश जारी किया गया है. इसमें लिखा है कि- कृपया व्हाट्सएप फॉर्वर्ड्स पर विश्वास ना करें. साब(दिलीप कुमार) की हालत स्थिर है. आप लोगों की दुआओं और ढेर सारे प्यार के लिए शुक्रिया. डॉक्टर्स की मानें तो साब 2-3 दिन में घर वापस आ जाएंगे. Insh’Allah. दिलीप कुमार के फैंस के लिए जरूर ही ये खबर राहत भरी होगी. रविवार सुबह से ही दिलीप साहब की सेहत को लेकर सभी फिक्रमंद नजर आ रहे थे. मगर अब खुद एक्टर के सोशल मीडिया अकाउंट की तरफ से हेल्थ अपडेट आ गया है. 

 

नॉन कोविड हॉस्पिटल में हो रहा चेकअप

इससे पहले दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने आजतक से बातचीत के दौरान बताया कि एक्टर को कोविड नहीं है और उन्हें नॉन कोविड हॉस्पिटल में चेकअप के लिए लाया गया है. पिछले कुछ दिनों से एक्टर को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इसी सिलसिले में उन्हें अस्पताल लाया गया है ताकि समस्या का पता लगाया जा सके. 

Advertisement

Dilip Kumar Health Update: कैसी है दिलीप कुमार की तबीयत? सायरा बानो ने बताया

कुछ दिन पहले ही हुआ था रूटीन चेकअप

बता दें कि कुछ समय पहले ही दिलीप कुमार रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गए थे. तब भी उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. मगर सारी रिपोर्ट्स ठीक आने के बाद एक्टर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. एक्टर रूटीन चेकअप के लिए वक्त-वक्त पर अस्पताल जाते रहते हैं. दिलीप कुमार 98 साल के हैं और इस साल दिसंबर के महीने में 99 वर्ष के हो जाएंगे. एक्टर की सेहत को लेकर चिंतित पॉलिटीशियन शरद पवार उन्हें देखने हिंदुजा अस्पताल पहुंचे थे. इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी दिलीप कुमार की अच्छी सेहत के लिए दुआ मांगी है.

Advertisement
Advertisement