जब बॉलीवुड परिवार के कनेक्शन की बात आती है, तो आमतौर पर कुछ पॉपुलर लोगों के बारे में जानते हैं जैसे कि करीना कपूर, रणबीर कपूर की चचेरी बहन हैं. सोनम कपूर और रणवीर सिंह रिश्ते में भाई-बहन हैं. सुप्रिया पाठक शाहिद कपूर की सौतेली मां हैं. लेकिन बॉलीवुड में ऐसे भी कई पारिवारिक कनेक्शन हैं जिनके बारे में लोग कम ही जानते हैं. ऐसे ही एक कनेक्शन की आज हम बात करने जा रहे हैं.
ये कनेक्शन है एक्टर नसीरुद्दीन शाह और एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी के बीच. सुरेखा सीकरी और नसीरुद्दीन शाह दोनों ही इंडस्ट्री का पॉपुलर नाम हैं. सुरेखा सीकरी मनारा सीकरी की बहन हैं. मनारा नसीरुद्दीन शाह की पहली पत्नी थीं. मनारा को परवीन मुराद के नाम से भी जाना जाता है और अब वो इस दुनिया में नहीं हैं. मनारा और नसीरुद्दीन शाह के एक बेटी भी है, जिसका नाम है हीबा शाह. अब नसीरुद्दीन शाह एक्ट्रेस रत्ना पाठक के साथ शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं.
अस्पताल में भर्ती हैं सुरेखा सीकरी
वहीं एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी की बात करें तो इन दिनों उनकी तबियत ठीक नहीं है. वो मुंबई क्रिटी केयर हॉस्पिटल में भर्ती हैं. ब्रेन स्ट्रोक के कारण वे बेहोश होकर गिर गई थीं, जिसके बाद उनकी पर्सनल नर्स उन्हें हॉस्पिटल लेकर आईं. सुरेखा को आईसीयू में एडमिट किया गया है.
सुरेखा सीकरी काफी चर्चित एक्ट्रेस हैं. बालिका वधू सीरियल से उन्होंने शोहरत पाई थी. इस सीरियल में उन्होंने दादी सा का यादगार किरदार निभाया था. बता दें कि इस शो में हीबा शाह ने मौसी सुरेखा के यंग डेज का किरदार अदा किया था.
इसके अलावा फिल्म बधाई हो से भी सुरेखा सीकरी को काफी फेम-मिला था. फिल्म में उनकी एक्टिंग शानदार थी. आयुष्मान, नीना गुप्ता और गजराज राव इस फिल्म में लीड रोल में थे.