scorecardresearch
 

यूजर ने Dia Mirza से पूछा 'इवेंट के लिए कितने पैसे लिए?' एक्ट्रेस ने दिया जवाब

दीया पहले से ही प्रकृति, पर्यावरण और प्रदूषण जैसे टॉप‍िक्स को लेकर मुखर रही हैं. अब जब ग्लोबल सिट‍ीजन इवेंट में अपनी बातों को रखने का मौका मिला तो दीया के लिए यह बेहद खुशी का मौका था. लेक‍िन इवेंट में उनकी मौजूदगी पर एक शख्स ने सवाल खड़े किए जिसका एक्ट्रेस ने जवाब भी दिया.

Advertisement
X
दीया मिर्जा
दीया मिर्जा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई में हुआ Global Citizen Live Event
  • दीया मिर्जा ने शो में की श‍िरकत
  • यूजर ने की एक्ट्रेस को ट्रोल करने की कोश‍िश

देश-विदेश में बदलते मौसम, गरीबी, इंसाफ को लेकर चल रहे Global Citizen Live Event का आयोजन हाल ही में मुंबई में किया गया. इस इवेंट में दीया मिर्जा ने भी श‍िरकत की और अहम मुद्दों पर जागरुकता फैलाई. बता दें दीया पहले से ही प्रकृति, पर्यावरण और प्रदूषण जैसे टॉप‍िक्स को लेकर मुखर रही हैं. अब जब ग्लोबल सिट‍ीजन इवेंट में अपनी बातों को रखने का मौका मिला तो दीया के लिए यह बेहद खुशी का मौका था. लेक‍िन इवेंट में उनकी मौजूदगी पर एक शख्स ने सवाल खड़े किए जिसका एक्ट्रेस ने जवाब भी दिया. 

शख्स ने दीया के इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक्ट्रेस से पूछा- इस इवेंट के लिए कितना चार्ज लिया है? सवाल बेतुका जरूर था जिसे नजरअंदाज भी किया जा सकता था, पर दीया ने जवाब देकर शख्स की बोलती ही बंद कर दी. दीया ने एक शब्द में लिखा 'Nothing',  यानि कुछ भी नहीं. इस कमेंट के बाद दूसरे यूजर्स ने दीया का सपोर्ट किया है. 

दीया मिर्जा इंस्टाग्राम

Global Citizen Event: पेरिस में प्रियंका चोपड़ा, ब्लू ड्रेस में शेयर की फोटो, निक जोनस ने कहा 'WOW'

एक यूजर ने लिखा- मैं दीया पर पूरा भरोसा करती हूं कि ये उन सेलेब्स में से एक हैं जो सिर्फ बातें ही नहीं करते बल्क‍ि उनपर एक्शन भी लेते हैं. मैं आपकी इज्जत करती हूं और आपसे प्यार करती हूं. एक यूजर ने लिखा- मैम आप सच में एक प्रेरणा हैं. एक ने लिखा- बहुत अच्छा जवाब दिया आपने इन ट्रोलर्स को या कहें जजमेंटल लोगों को जिन्हें लगता है कि वे दूसरों को नीचा दिखाने के लिए कुछ भी लिख देंगे और सोचते हैं कि हम उसका जवाब नहीं देंगे. 

Advertisement

Urfi Javed की बैकलेस ड्रेस में दिखे पीठ पर निशान, लिखा- एडिट कर सकती थी लेकिन...

इस इवेंट में दीया के अलावा अन‍िल कपूर, कियारा आडवाणी, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान भी नजर आईं. वहीं दूसरी ओर प्र‍ियंका चोपड़ा भी इस इवेंट का हिस्सा हैं. उन्होंने पेर‍िस में हुए इवेंट से अपनी तस्वीरें और वीड‍ियो शेयर किया था. वे शो की होस्ट थीं.  

 

Advertisement
Advertisement