scorecardresearch
 

Dia Mirza ने पति वैभव रेखी संग मनाई पहली दिवाली, फैंस को दी बेटे Avyaan की झलक

दीया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में वह अपने पति वैभव रेखी, उनकी बेटी समायरा और बेटे अव्यान के साथ दिखाई दी. इस तस्वीर के जरिए दीया मिर्जा ने पहली बार बेटे अव्यान की झलक लोगों को दी है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी पूजा करते हुए फोटो शेयर की है. 

Advertisement
X
वैभव रेखी, दीया मिर्जा, अव्यान, समायरा
वैभव रेखी, दीया मिर्जा, अव्यान, समायरा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पति संग दीया की पहली दिवाली
  • दीया ने दी बेटे की पहली झलक
  • वायरल हो रही परिवार की फोटो

दिवाली हर किसी के लिए खुशियां लेकर आती है. दिवाली के त्योहार को मनाने का उत्साह आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स में भी होता है. 4 नवंबर को बॉलीवुड के स्टार्स ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ दिवाली मनाई. ऐसे में बाकी सेलेब्स की तरह दीया मिर्जा ने भी अपने फैंस को दिवाली विश करने के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया.

दीया ने दिखाई बेटे की झलक

दीया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में वह अपने पति वैभव रेखी, उनकी बेटी समायरा और बेटे अव्यान के साथ दिखाई दी. इस तस्वीर के जरिए दीया मिर्जा ने पहली बार बेटे अव्यान की झलक लोगों को दी है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पूजा करते हुए फोटो शेयर की है. 

तस्वीर में दीया मिर्जा और उनका परिवार ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखाई दे रहा है. फैंस को यह फैमिली पिक्चर काफी पसंद आ रही है. यह दीया मिर्जा की वैभव और उनकी बेटी के साथ पहली दिवाली थी. साथ ही एक मां के तौर पर भी इस बार की दिवाली दीया मिर्जा के लिए बेहद स्पेशल रही. 

'तुम हो कौन?' जब करीना कपूर के स्टेटमेंट से नाराज हो गई थीं दीया मिर्जा

Advertisement

दीया मिर्जा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अपनी पहली दिवाली बेटे अव्यान के साथ सेलिब्रेट करने के लिए खुद को काफी धन्य महसूस कर रही हैं. इससे पहले दीया मिर्जा ने अव्यान के कमरे की झलक दी थी.

15 फरवरी 2021 को दिया मिर्जा ने बिजनेसमैन वैभव रेखी संग शादी की थी. अपनी शादी के कुछ महीनों बाद ही दीया ने अपने फैंस को सरप्राइज दिया था. उन्होंने ऐलान किया था कि वह अपने पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं. 14 मई को दीया और वैभव के बेटे अव्यान का जन्म हुआ था. 

 

Advertisement
Advertisement