scorecardresearch
 

दीपिका पादुकोण के बर्थडे पर रणवीर सिंह ने किया फिल्म गहराइयां को प्रमोट, शेयर की फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी आने वाली फिल्म गहराइयां का जोर शोर से प्रमोशन कर रही हैं. दीपिका के जन्मदिन पर एक्टर रणवीर सिंह ने पत्नी की तस्वीर शेयर कर उनकी मूवी का प्रमोशन किया है. फोटो में दीपिका बीच किनारे पोज देती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
जन्मदिन पर दीपिका पादुकोण ने यूं किया फिल्म का प्रमोशन, पति रणवीर ने दी झलक
जन्मदिन पर दीपिका पादुकोण ने यूं किया फिल्म का प्रमोशन, पति रणवीर ने दी झलक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दीपिका ने किया गहराइयां का प्रमोशन
  • रणवीर की पोस्ट में दीपिका की फिल्म का प्रमोशन
  • बीच पर बिताया क्वालिटी टाइम

बॉलीवुड कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अक्सर चर्चा में रहते हैं. दोनों के बीच की बॉन्डिंग, प्यार, नोक झोक पैपराजी के सामने या दोनों के सोशल मीडिया साफ पर नजर आता है. वीकेंड, बर्थडे, रेड कारपेट इवेंट में दोनों हमेशा साथ में नजर आते हैं. हाल ही में दीपिका का जन्मदिन भी लव बर्डस ने बीच किनारे साथ में मनाया. बर्थडे पर दोनों क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आए.

रणवीर ने यूं किया बर्थडे विश

अपनी वाइफ के लिए प्यारा सा पोस्ट डाल रणवीर ने बर्थडे विश किया है. लेकिन इस बार उनका विश करने का तरीका दीपिका की आने वाली फिल्म से जुड़ा हुआ है. बर्थडे पोस्ट में रणवीर सिंह ने दीपिका के फिल्म प्रमोशन की एक झलक शेयर की है. इन दिनों दीपिका भी अपने आने वाली फिल्म गहराइयां के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. रणवीर सिंह ने दीपिका की बीच से तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि मेरी बेबी अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में बिजी है. 

Bigg Boss 15, 5 Jan 2022 Written Updates: देवोलीना ने तेजस्वी को बताया सबसे 'अस्वच्छ' कंटेस्टेंट, राखी बोलीं- तेजस्वी जीत सकती हैं शो

2022 में Shilpa Shetty ने पति Raj Kundra संग शेयर की पहली पोस्ट, आशीर्वाद लेने पहुंचीं शिरडी मंदिर

Advertisement

दीपिका ने दिया फैंस को तोहफा

अपने जन्मदिन पर दीपिका ने भी फैंस को तोहफा दिया. सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म गहराइयां का नया पोस्टर शेयर किया है.  दीपिका ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा आपने हमें जो प्यार दिया है, उसके लिए एक छोटा सा जन्मदिन का तोहफा.

11 फरवरी को होगी फिल्म रिलीज

रोमांटिक ड्रामा  फिल्म गहराइयां में गली बॉय फेम अनन्या पांडे और धैर्य करवा के सिद्धांत चतुर्वेदी भी हैं. फिल्म शकुन बत्रा द्वारा निर्देशित और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस, जौस्का फिल्म्स और वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा बनाई गई है. 11 फरवरी को फिल्म अमेजन प्राइम पर रिलीज कर दी जाएगी.


 

Advertisement
Advertisement