scorecardresearch
 

कॉपी है 'सैयारा' का टाइटल ट्रैक? कंपोजर तनिष्क बागची ने तोड़ी चुप्पी, बोले- बिल्कुल गलत...

सैयारा के टाइटल ट्रैक को कॉपी बताया जा रहा है. आलोचनाओं पर चुप्पी तोड़ते हुए इस सॉन्ग के म्यूजिक कंपोजर तनिष्क बागची ने रिएक्ट किया है. उनका कहना है-हमने सैयारा ट्रैक नहीं चुराया है. मेल-जोल होना आम बात है, मगर हमने जानबूझकर ऐसा नहीं किया. हमने गाने के इमोशन पर काम किया है, और वही काम आया. 

Advertisement
X
अहान पांडे (Photo: Instagram @ahaanpandayy)
अहान पांडे (Photo: Instagram @ahaanpandayy)

फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. सालों बाद किसी रोमांटिक मूवी की ऐसा दमदार रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू किया है. मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के गाने ट्रेंड कर रहे हैं. मूवी का टाइटल ट्रैक सबसे बड़ा हिट साबित हुआ है. इसे तनिष्क बागची ने कंपोज किया है. 

तनिष्क बागची ने कॉपी किया ट्रैक?

ये गाना ग्लोबल चार्ट्स पर तेजी से ऊपर जा रहा है. ये स्पॉटिफाई के टॉप ग्लोबल चार्ट्स में #4 पर है, साथ ही वायरल टॉप 50 में लंबे समय तक नंबर 1 रहा. हालांकि कुछ लोग कह रहे हैं कि ये गाना वन डायरेक्शन के 'नाइट चेंजेस' और जुबिन नौटियाल के सॉन्ग 'हमनवा मेरे' से कॉपी है. इस बारे में इंडिया टुडे से बात करते हुए तनिष्क ने रिएक्ट किया है. उनका कहना है ये आरोप गलत हैं.

म्यूजिक कंपोजर ने दी सफाई

तनिष्क ने कहा, "मैं कुछ भी करूं, लोगों को बोलने का मौका चाहिए. वो हमेशा कुछ न कुछ कमी निकालते हैं. लेकिन आखिर में गाना वहीं जाता है जहां उसकी किस्मत होती है. यही सैयारा के साथ हो रहा है. जहां तक तुलना की बात है, अगर आप धुन देखें तो स्केल के लिमिटेड कॉर्ड्स होते हैं. हर मेलोडी की अलग आत्मा होती है, इसका मतलब ये नहीं कि कुछ चुराया गया है. अगर कोई कॉपी भी करता है, तो उसे हिट बनाना इतना आसान नहीं है."

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ahaan Panday (@ahaanpandayy)

"एक बात साफ है कि हमने सैयारा ट्रैक नहीं चुराया है. मेल-जोल होना आम बात है, मगर हमने जानबूझकर ऐसा नहीं किया. हमने गाने के इमोशन पर काम किया है, और वही काम आया. यही 'सैयारा' का जादू है."

तनिष्क ने आगे ये भी बताया कि ये गाना इतना वायरल होगा, इसका उन्हें अंदाजा नहीं था. वो कहते हैं- सबसे बढ़िया बात है कि ये बिल्कुल ओरिजिनल हिंदी गाना है, इसमें किसी विदेशी कलाकार के साथ कोई कोलैबोरेशन नहीं है. हर कोई भारत से है, ये मेरे लिए बड़ी बात है. मुझे लगा था गाना वायरल हो सकता है, लेकिन ग्लोबल चार्ट्स टॉप करेगा सोचा नहीं था.

तनिष्क के मुताबिक, लोग उन्हें सिर्फ रीक्रिएशन के लिए जानते हैं. लेकिन 'सैयारा' की सफलता साबित करती है कि वे ऑरिजिनल सुपरहिट भी बना सकते हैं. लोग मुझसे कहते हैं, सिर्फ तुम ही पुराने गाने बना सकते हो. लेकिन ये गाना सबूत है कि मैं ऑरिजिनल सुपरहिट भी दे सकता हूं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement