scorecardresearch
 

जब चंकी पांडे की वजह से जला नीलम कोठारी का पैर, एक्टर ने मांगी माफी

एक इंटरव्यू में चंकी पांडे ने कहा, 'मेरी पहली हीरोइन नीलम थी. मुझे याद है जब मैंने फिल्म साइन की थी, पहलाज जी ने मुझे कहा था तुम नीलम के साथ काम करोगे. मैं खुशी से पागल हो गया था क्योंकि हम लोग नीलम के फैन हुआ करते थे. हे भगवान मुझे बहुत बुरा लगता है क्योंकि मैं उनका गुनहगार हूं. जब मैंने फिल्म साइन की थी मैंने पहलाज जी से कहा था की मुझे सब आता है. मैं गाड़ी भी चलाता हूं, घोड़ा भी चलाता हूं, मोटरसाइकिल भी चलाता हूं.'

Advertisement
X
चंकी पांडे और नीलम कोठारी
चंकी पांडे और नीलम कोठारी

चंकी पांडे बॉलीवुड में दशकों से काम कर रहे हैं. चंकी ने अपने अभी तक के करियर में कई फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाई हैं. ज्यादातर सपोर्टिंग किरदारों में नजर आने वाले चंकी पांडे एक समय पर लीड हीरो की भूमिका निभाया करते थे. चंकी ने पहलाज निहलानी की फिल्म आग ही आग से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनकी हीरोइन नीलम कोठारी थीं. अब चंकी पांडे ने इस फिल्म के शूटिंग के दिनों को याद किया है. 

जब चंकी पांडे की वजह से जला नीलम का पैर

एक इंटरव्यू में चंकी पांडे ने कहा, 'मेरी पहली हीरोइन नीलम थी. मुझे याद है जब मैंने फिल्म साइन की थी, पहलाज जी ने मुझे कहा था तुम नीलम के साथ काम करोगे. मैं खुशी से पागल हो गया था क्योंकि हम लोग नीलम के फैन हुआ करते थे. हे भगवान मुझे बहुत बुरा लगता है क्योंकि मैं उनका गुनहगार हूं. जब मैंने फिल्म साइन की थी मैंने पहलाज जी से कहा था की मुझे सब आता है. मैं गाड़ी भी चलाता हूं, घोड़ा भी चलाता हूं, मोटरसाइकिल भी चलाता हूं.'

चंकी ने आगे बताया, 'मुझे याद है मुझे नीलम के साथ एक सीन करना था जहां मुझे उसे मोटरसाइकिल पर शादी के मंडप से उठाकर ले जाना था. मैंने थोड़ी-सी ट्रेनिंग की थी, लेकिन फिर भी मुझे बहुत अच्छे से नहीं आता था और मैंने उन्हें बाइक से गिरा दिया. उस बेचारी का पैर जल गया. मुझे इतना बुरा लगा था कि मैं बार-बार माफी मांग रहा था. वह बहुत भयावह था. तो हां मैंने उन्हें अपनी पहली फिल्म में ही चोटिल कर दिया था.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neelam (@neelamkotharisoni)

करण जौहर ने दिया हिंट, जल्द शुरू होगा 'कॉफी विद करण' का नया सीजन

लेकिन वह ताकतवर थी, उन्होंने काम जारी रखा क्योंकि उन्होंने अपना पैर तोड़ा नहीं था, लेकिन वो बहुत बुरा तरह जला था. वह बहुत मेहनती लड़की थीं और ताकतवर भीं. उन्होंने अपनी मरहम-पट्टी करवाई और काम पर वापस आ गई थीं. लेकिन वो बहुत भयावह था. उनके पैर की स्किन उतर गई थी और इसका मुजरिम मैं था.'

नीलम इस शो में आई थीं नजर

बता दें कि नीलम कोठारी हाल ही में सुपर डांसर चैप्टर 4 के मंच पर गोविंदा संग नजर आई थीं. नीलम को 80 और 90 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में पहचान मिली थी. 2020 में उन्होंने नेटफ्लिक्स के रियलिटी शो Fabulous Lives of Bollywood Wives में काम किया था. इस शो में उनके साथ चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे, सोहेल खान की पत्नी सीमा खान और संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर थीं. चंकी पांडे को पिछली बार फिल्म जवानी जानेमन और सीरीज अभय में देखा गया था. 

 

Advertisement
Advertisement