scorecardresearch
 

चीनी लड़की ने गाया शाहरुख खान का फेमस गाना, यूजर्स ने की तारीफ

कावेरी नाम की ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को साल 2018 में शेयर किया था और उस समय भी इसे खूब पसंद किया गया था. अब यह वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गया है और यूजर्स इसकी तारीफ करते खुद को नहीं रोक पा रहे. वीडियो में चीनी लड़की फिल्म मोहब्बतें के गाने आंखें खुली हो या हो बंद को गा रही है. 

Advertisement
X
चीनी लड़की, फिल्म मोहब्बतें का पोस्टर
चीनी लड़की, फिल्म मोहब्बतें का पोस्टर

शाहरुख खान की फिल्म मोहब्बतें फैंस की फेवरेट रही है. इस फिल्म में शाहरुख की ऐश्वर्या राय के साथ केमिस्ट्री से लेकर अमिताभ बच्चन का कड़क मिजाज और फिल्म के गाने, सबकुछ बेहद पॉपुलर है. ऐसे में अब एक रियलिटी शो का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक चीनी लड़की इस फिल्म के एक पॉपुलर गाने को गा रही है. 

चीनी लड़की ने गाया मोहब्बतें का गाना

कावेरी नाम की ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को साल 2018 में शेयर किया था और उस समय भी इसे खूब पसंद किया गया था. अब यह वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गया है और यूजर्स इसकी तारीफ करते खुद को नहीं रोक पा रहे. वीडियो में चीनी लड़की फिल्म मोहब्बतें के गाने आंखें खुली हो या हो बंद को गा रही है. 

यूजर ने कावेरी के इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, 'यह चीनी बदला है. यह लोग हमारे गानों के साथ वही कर रहे हैं जो हमने इनके खाने के साथ किया है.' ऐसे में कई यूजर्स ने कहा कि मानना पड़ेगा लड़की ने गाया बहुत अच्छा है. भाषा के अलग होने की वजह से उसकी हिंदी साफ नहीं है, लेकिन सुर बहुत अच्छे पकड़े हैं. 

Advertisement

सरोगेसी की मदद से हुआ शाहरुख खान के बेटे अबराम खान का जन्म, बॉलीवुड में इस फिल्म से किया डेब्यू

वैसे बता दें कि फिल्म मोहब्बतें के लिए यह गाना जतिन-ललित की जोड़ी ने बनाया था. इस गाने को उदित नारायण और लता मंगेशकर ने गाया था. गाने के वीडियो में शाहरुख खान संग गुरुकुल के सभी स्टूडेंट्स को मस्ती करते हुए देखा गया था. वहीं ऐश्वर्या राय संग शाहरुख खान का रोमांस भी दिल छूने लायक था. आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी मोहब्बतें, बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी. 

 

Advertisement
Advertisement