बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा की है. जल्द ही एक्ट्रेस 'छत्रिवाली' में नजर आने वाली हैं. फिल्म में एक्ट्रेस एक ऐसे अवतार में नजर आएंगी जो आज से पहले उन्होंने नहीं निभाया है. फिल्म को प्रोड्यूस रॉनी स्क्रूवाला कर रहे हैं और निर्देशन तेजस प्रभास संभाल रहे हैं. फिल्म एक फैमिली एंटरटेनर है. रकुल प्रीत सिंह इस फिल्म में कॉन्डोम टेस्टर की भूमिका निभाती नजर आएंगी.
रकुल ने शेयर किया फिल्म का पहला लुक
रकुल प्रीत सिंह ने फिल्म का पहला लुक शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "बिन मौसम बरसात कभी भी हो सकती है. अपनी छत्रि तैयार रखिए, छत्रिवाली का पहला लुक आप सभी के सामने पेश कर रही हूं." फिल्म में रकुल एक एक महिला की भूमिका में नजर आएंगी जो केमिस्ट्री में ग्रेजुएट होती हैं, लेकिन उनके पास नौकरी नहीं होती. करनाल में रकुल एक कॉन्डोम टेस्टर बन जाती हैं. एक ऐसा सीक्रेट, जिसे उन्हें सभी से छिपाना पड़ता है. रकुल फिल्म का हिस्सा बनकर काफी एक्साइटेड हैं.
फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर रकुल ने कहा, "काफी दिलचस्प और हटकर प्रोजेक्ट है. मैं इस जर्नी में अपने किरदार को लेकर काफी एक्साइटेड हूं. कई समस्याओं को हल्के अंदाज में हाइलाइट करने में आनंद आता है. इसी बात को सोचकर मैं फिल्म को लेकर एक्साइटेड हुई थी."
जैकी भगनानी संग रिलेशनशिप में हैं रकुल प्रीत सिंह, बर्थडे पर फोटो शेयर कर बताया सबसे बड़ा गिफ्ट
रकुल प्रीत सिंह ने अपने जन्मदिन के मौके पर एक्टर और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी संग रिलेशनशिप का खुलासा किया था. इसके साथ ही उन्होंने जैकी संग फोटो शेयर की थी और एक नोट लिखा था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल कई सारी फिल्मों का हिस्सा भी हैं. वह 'अटैक', 'मेडे', 'थैंक गॉड', 'डॉक्टर जी' और 'इंडियन 2' जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं.