scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment Live: 1 करोड़ जीतने की दहलीज पर खड़ा कियारा का फैन, मीका ने की किसानों से अपील

aajtak.in | नई दिल्ली | 09 दिसंबर 2020, 10:14 PM IST

कौन बनेगा करोड़पति में फिर एक कंटेस्टेंट 15 सवालों का सही जवाब देकर 1 करोड़ जीतने की दहलीज पर खड़ा है. खुद को कियारा आडवाणी का फैन बता रहा ये कंटेस्टेंट बेहतरीन गेम का नमूना पेश करेगा. वहीं दूसरी तरफ किसानों का आंदोलन अभी भी जारी है. सिंगर मीका सिंह ने तमाम किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उनका ट्वीट वायरल है.

मीका सिंह मीका सिंह
10:14 PM (5 वर्ष पहले)

हाथों में हाथ डाले पत्नी करीना कपूर संग नजर आए सैफ अली खान

Posted by :- priya shandilya

करीना कपूर और सैफ अली खान हिमाचल प्रदेश से वापस मुंबई आ चुके हैं. सैफ की अपकमिंग मूवी 'भूत पुलिस' की शूट‍िंग के सिलसिले में फिल्म की स्टारकास्ट समेत सैफ और उनका पर‍िवार हिमाचल गया था. अब काम के बाद कपल को मुंबई में स्पॉट किया गया.

10:03 PM (5 वर्ष पहले)

बड़े मियां छोटे मियां की रीमेक का हिस्सा नहीं होंगे वरुण धवन, अफवाहों का किया खंडन

Posted by :- Puneet Parashar

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के बारे में चर्चा थी कि वह 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की रीमेक में काम करते नजर आएंगे. हालांकि अब एक्टर ने खुद ही सोशल मीडिया पर इन खबरों का खंडन किया है. वरुण ने ऐसी एक खबर का लिंक शेयर करते हुए लिखा, "नहीं, प्लीज दोस्तों इस तरह की अफवाहें मत फैलाओ.

8:37 PM (5 वर्ष पहले)

Forbes की लिस्ट में बॉलीवुड सितारों का बोलबाला

Posted by :- priya shandilya

फोर्ब्स की तरफ से हर साल कई सारी लिस्ट जारी की जाती हैं. कौन कितना कमाता है से लेकर कौन कितना शक्तिशाली है, हर पहलू पर एक लिस्ट सामने आ जाती है. अब Asia-Pacific’s Most Influential Celebrities की लिस्ट में कई बॉलीवुड सितारों के नाम सामने आए हैं. महानायक अमिताभ बच्चन के लिए इस लिस्ट में आना कोई नई बात नहीं है. वे सोशल मीडिया पर भी हमेशा सक्रिय रहते हैं और सामाजिक कार्यों में बिजी रहना भी सभी को मालूम है. इस बार कोरोना काल में लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए अमिताभ को इस लिस्ट में शामिल किया गया है.

7:33 PM (5 वर्ष पहले)

जरूरतमंदों की मदद के लिए सोनू सूद ने गिरवी रखी अपनी प्रॉपर्टी, जानिए कितनी है कीमत

Posted by :- Puneet Parashar

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने साबित कर दिया है कि वे अच्छे अभिनेता के साथ-साथ, एक अच्छे इंसान भी हैं. लॉकडाउन के दौरान, सोनू मदद के लिए आगे आए और गरीब प्रवासी मजदूरों को अपने घर पहुंचने में मदद की. उनके इस महान कार्य को पूरे देश ने बहुत सराहा है. अब उन्हें वास्तविक जीवन में भी 'हीरो' माना जाता है. मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता ने जरूरतमंदों के लिए अपनी आठ प्रीमियम संपत्तियों को गिरवी रख दिया है. जिनकी कीमत लगभग 10 करोड़ रूपए है. 

Advertisement
7:19 PM (5 वर्ष पहले)

हनीमून के बाद हुआ सना खान का कोविड टेस्ट

Posted by :- priya shandilya

वीडियो में देख सकते है टेस्ट कराते वक्त सना ने अपनी आंखें बंद की हुई है. सना ने अपने इस वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा "कोविड टेस्ट." उनका ये वीडियो श्रीनगर, जम्मू कश्मीर का है. सना की इस वीडियो पर उनके फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रियां दे रहें है. बता दें सना अभी पहलगाम में होटल रॉयल हिल्टन में हैं. उन्होंने पति अनस के साथ इंस्टा स्टोरी पर तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी है. इससे पहले सना और अनस, होटल ताज विवांता में ठहरे थे. 

6:02 PM (5 वर्ष पहले)

'AK vs Ak' को लेकर नेटफ्लिक्स ने दी सफाई

Posted by :- priya shandilya

नेटफ्ल‍िक्स की अपकमिंग फिल्म 'AK vs Ak' के एक सीन को लेकर वायुसेना ने आपत्त‍ि जताई है. वायुसेना की ओर से ट्वीट कर फिल्म से उस सीन को हटाने को कहा गया है, जिसमें अनिल कपूर एक वायुसेना अधिकारी की वर्दी पहने हुए नजर आ रहे हैं. सीन में अनिल कपूर बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप के साथ हैं और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. चूंकि ये फिल्म नेटफ्ल‍िक्स पर आ रही है तो अब नेटफ्ल‍िक्स ने इस सीन को लेकर सफाई दी है. 

4:31 PM (5 वर्ष पहले)

शकीला टीजर: ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं ऋचा चड्ढा, फिर आएगी 'थिएटर्स में रौनक'

Posted by :- Puneet Parashar

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की अपकमिंग फिल्म शकीला का टीजर वीडियो बुधवार को रिलीज कर दिया गया है. पोस्टर की तरह ही फिल्म का टीजर वीडियो भी काफी सेंसेश्नल और इंटेंस बनाया गया है. ऋचा की ये मल्टीलिंगुअल फिल्म क्रिसमस के खास मौके पर रिलीज होगी. आकर्षण और ग्लैमर से भरपूर, ऋचा 90 के दशक में राज करने वाले साउथ सायरन को परफेक्ट श्रदांजलि दे रही हैं.

4:29 PM (5 वर्ष पहले)

अंकिता लोखंडे ने किया सुशांत सिंह राजपूत के गाने पर डांस, वायरल हो रहा वीडियो

Posted by :- Puneet Parashar

अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में अंकिता लोखंडे ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे सुशांत के गाने पर डांस रिहर्सल कर रहीं है. अंकिता 26 दिसंबर को होने वाले जी रिश्ते अवॉर्ड में सुशांत सिंह राजपूत को उन्हीं के गाने पर डांस कर ट्रिब्यूट भी देंगी. अंकिता अपने इस वीडियो में 'कौन तुझे यूं प्यार करेगा' सॉन्ग पर डांस कर रही हैं. इस वीडियो में उन्होंने कुर्ता और प्लाजो पहना हुआ है.

3:53 PM (5 वर्ष पहले)

तारक मेहता में कोरोना काल का दर्द

Posted by :- Monika Gupta

टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपनी ही चाल से आगे बढ़ता जा रहा है. शो की यूएसपी समाज से जुड़े मुद्दे ही इसमें कहानी का रूप लेते रहे हैं. मार्च में कोरोना और लॉकडाउन के बाद से ही शो में ये ही मुद्दा छाया हुआ है. शो के करीब सारे एपिसोड, सारे प्लॉट इसी के आसपास बुने जा रहे हैं. जिस वक्त देश में कोराना के चलते लॉकडाउन हुआ उस वक्त कोरोना पर ही स्टोरी शो में चल रही थी. लॉकडाउन के चलते शूटिंग नहीं हुई, पुराने एपिसोड दिखाए गए. फिर जब जुलाई में शो लौटा तो उस वक्त शुरुआत लॉकडाउन के इफेक्ट से हुई. शो में दिखाया गया कि कैसे लॉकडाउन के चलते जेठालाल की दुकान बंद हो गई और पैसे की कमी से वो परेशान हो गया. सिर्फ आर्थिक तंगी ही नहीं जेठालाल को मानसिक परेशानी और नींद की समस्या से भी गुजरना पड़ा. जेठालाल ने आखिरकार डॉक्टर से भी संपर्क किया था. हालांकि, शो में दिखाया गया कि कैसे ही अनलॉक होते ही दुकानें खुलने लगी और जेठा की मुश्किल थोड़ी दूरी हुई. 
 

Advertisement
2:58 PM (5 वर्ष पहले)

पायल ने वोटिंग पैटर्न पर उठाए सवाल

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस 14 बड़े ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. 14वें सीजन में जहां एक तरफ बिग बॉस के घर से कई सारे कंटेस्टेंट की विदाई हो चुकी हैं तो वहीं दूसरी तरफ विकास गुप्ता, अर्शी खान, राखी सावंत और राहुल महाजन जैसे कई पुराने नामों को बिग बॉस के घर में तड़का लगाने के लिए भेजा गया है. ये शो जीत भी सकते हैं.  इस बीच, बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रहीं एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने वोटिंग पैटर्न पर सवाल उठाया है. उन्होंने आजतक को बताया,''लोगों को लगता है कि उनकी वोटिंग की वजह से लोगों को घर से बेघर किया जाता है लेकिन सच्चाई कुछ और है, दरअसल ये एक बड़ा गेम है जिसे समझना आसान नहीं है, जो लोग शो में मसाला नहीं दे पाते हैं उन्हें बिग बॉस के घर से बेघर कर दिया जाता है और उनकी जगह पर उन लोगों को घर के अंदर लाया जाता है जो शो में मसाला जोड़ सकें और दर्शकों का ज्यादा से ज्यादा मनोरंजन कर पाएं.''
 

2:35 PM (5 वर्ष पहले)

नॉमिनेशन टास्क में जमीन पर गिरीं कश्मीरा

Posted by :- Monika Gupta

रुबीना, कश्मीरा मनु पंजाबी को बोलते हैं कि अनफेयर मत खेलो. सब देख रहे हैं. इसके बाद कश्मीरा एजाज को पानी में फेंकने से रोकने की कोशिश करती है. इसी दौरान कश्मीरा जमीन पर गिर जाती हैं. वहीं जैस्मिन भसीन भी एजाज के खिलाफ खड़ी दिखीं. वो बोलती हैं कि इस आदमी में हर चीज को मैन्यूप्लेट करने की पावर है. वहीं एजाज बोलते हैं कि आपके अंदर क्षमता नहीं है. वहीं जैस्मिन बोलती हैं 30 साल की उम्र में आई हूं, सीना ठोककर बोलती हूं. तुम 45 साल की उम्र में आए हो और नकली बनकर खेल रहे हो, क्षमता दिखती है. वहीं एजाज बोलते हैं कि मैं आपको बर्दाश्त करता हूं.

1:41 PM (5 वर्ष पहले)

अर्शी-विकास के बीच तल्खी

Posted by :- Monika Gupta

दरअसल, मनु पंजाबी राहुल को बोलते हैं कि ये क्रिएटिव हेड हो रहा है. इस पर राहुल बोलते हैं कि अगर विकास ने सुन लिया तो वो स्वीमिंग पूल में कूद जाएगा. इसके बाद अर्शी विकास से बोलती हैं कि राहुल बोल रहा है कि तुम क्रिएटिव हेड्स से मिलते हो, उनसे बात करते हो. बैक कैमरे में जो हैं उन लोगों से विकास जाकर बात करता है. इस पर विकास बोलते हैं कि हां मैं सब करता हूं और फिर जाकर डिसाइड करता हूं कि अगला अब राहुल को बाहर भेज देंगे.

इसके बाद अर्शी राहुल के पास जाकर कहती हैं कि विकास बोल रहा है कि तू कौन है. इसके बाद विकास राहुल को बोलते हैं कि नागिन, डसना बंद कर. अर्शी बिना मतलब की बकवास मत करो. जब आप ऐसी बात बोलते हो तो शो का विश्वास खत्म होता है जबकि वो सच नहीं हो. आप ऐसा बोलकर हवा दे रही हो. आप उछालो मत. इस पर अर्शी बोलती हैं तुम्हारे बारे में सब जानते हैं.
  

12:02 PM (5 वर्ष पहले)

शहनाज गिल के टॉमी डायलॉग पर बना म्यूजिक वीडियो

Posted by :- Monika Gupta

'रसोड़े में कौन था?" डायलॉग पर रैप सॉन्ग बनाने वाले म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते सोशल मीडिया स्टार बन गए हैं. वो जो भी क्रिएशन बनाते हैं वो वायरल हो जाती है. अब उन्होंने शहनाज गिल के एक डायलॉग पर म्यूजिक बनाया है. जो चर्चा में बना हुआ है. वीडियो को 16 लाख (खबर लिखे जाने तक) से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में शहनाज गिल दुखी मन से बोलती दिख रही हैं क्या करूं में मर जाऊं. शहनाज बोलती है तुम्हारी फीलिंग तुम्हारी. तुम्हारा कुत्ता टॉमी और हमारा कुत्ता कुत्ता. वहीं विशाल आदित्य सिंह उन्हें पानी पिला रहे हैं और शांत करा रहे हैं. इसी के बाद यशराज ने इस पर ढोल की धुन सेट करते हुए शानदार म्यूजिक लगाया है. शहनाज के इस डायलॉग के साथ यशराज की बीट्स कमाल कर रही हैं. 

बता दें कि ये सीन बिग बॉस 13 का है, जब शहनाज गिल काफी दुखी हो जाती हैं और रोते हुए ये बोलती हैं. शहनाज का ये डायलॉग पहले से ही काफी चर्चा में है. इस पर कई मीम्स बन चुके हैं.

11:13 AM (5 वर्ष पहले)

अली को याद कर रोने लगीं जैस्मिन

Posted by :- Monika Gupta

जब विकास, जैस्मिन से कहते हैं कि ऐसे अकेले न रहे तो जैस्मिन अली का नाम लेती हैं और रोने लगती हैं. जैस्मिन बताती हैं कि जब अली यहां था तो वो बहुत खुश थीं. इसके बाद विकास जैस्मिन को समझाते हैं. वो कहते हैं कि आप खुशी के लिए किसी पर निर्भर नहीं हो सकतीं. इसके बाद जैस्मिन कहती हैं कि अगर वो घर में नहीं आया होता तो मैं इतनी प्रभावित नहीं होती. लेकिन वो आया और चला गया, इससे उनका दिल टूट गया. वो आता नहीं तो हर्ट नहीं होता. वो आया, चला गया इसलिए हर्ट हो रहा है. 

Advertisement
11:12 AM (5 वर्ष पहले)

नए कंटेस्टेंट्स के आते ही दो हिस्सों में बंटा घर

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस 14 में पहले दिन से ही सीन पलट रहा है. शो में आए दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल जा रहे हैं. सभी कंटेस्टेंट्स शो में अपना-अपना स्टैंड लेते दिखे लेकिन कहीं न कहीं उनका इंटरेस्ट शो के प्रति कम नजर आया. फिलहाल शो टीआरपी रेस में पीछे है. इसलिए बिग बॉस के मेकर्स ने अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट शो में लेकर आए. शो में मिड वीक फिनाले हुआ. जिसके बाद घर में केवल 4 सदस्य ही बचे. एजाज खान, रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला और जैस्मिन भसीन शो के 4 फाइनलिस्ट बने. 
 अब शो में नया मोड़ आ गया है. शो में 6 चैलेंजर्स ने एंट्री ली है. और चैलेंजर्स के आते ही शो में सदस्यों के समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं. घर दो हिस्सों में बंटा नजर आ रहा है. एक तरफ एजाज खान, अर्शी, कश्मीरा और मनु पंजाबी साथ दिख रहे हैं. वहीं रुबीना-अभिनव, जैस्मिन, राहुल, विकास एक तरफ नजर आ रहे हैं. 

8:39 AM (5 वर्ष पहले)

अनुपमां में रुपाली गांगुली का मेकओवर

Posted by :- Monika Gupta

सीरियल अनुपमां नंबर वन शो बना हुआ है. सीरियल में रुपाली गांगुली छाई हुई हैं. शो में वो अनुपमा के किरदार में हैं. रुपाली का कैरेक्टर शो में काफी स्ट्रॉन्ग दिखाया गया है. अब शो में अनुपमा का मेकओवर देखने को मिलेगा.इसकी फोटोज रुपाली ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- बदलाव ही स्थिर रहता है. अनुपमां ने खुद को चेंज करने की कोशिश की या फिर ये सिर्फ स्वीटी की बर्थडे पार्टी के लिए है. क्या लगता है? #rupaliganguly #jaimahakal #jaimatadi #anupamaa.
 

7:59 AM (5 वर्ष पहले)

केबीसी को मिल सकता है एक और करोड़पति

Posted by :- sudhanshu maheshwari

कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 12 हर मायने में बेहतरीन साबित हो रहा है. कई कंटेस्टेंट एक करोड़ रुपये जीतकर इतिहास रच रहे हैं. अब एक और कंटेस्टेंट इसी मुकाम को पाने की दहलीज पर खड़ा है. खुद को एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का फैन बता रहा ये कंटेस्टेंट बेहतरीन गेम दिखाने वाला है. अमिताभ भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

7:57 AM (5 वर्ष पहले)

मीका सिंह की किसानों से अपील

Posted by :- sudhanshu maheshwari

देश में जारी किसान आंदोलन में मीका सिंह भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. वे लगातार सोशल मीडिया पर ट्वीट कर किसानों की आवाज को बुलंद कर रहे हैं. अब सिंगर का एक और ट्वीट वायरल हो गया है. उन्होंने किसानों से इस समय शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि किसी को भी इस आंदोलन को बदनाम करने का मौका नहीं देना है.

Advertisement
Advertisement