मीका सिंह करीना कपूर और सैफ अली खान हिमाचल प्रदेश से वापस मुंबई आ चुके हैं. सैफ की अपकमिंग मूवी 'भूत पुलिस' की शूटिंग के सिलसिले में फिल्म की स्टारकास्ट समेत सैफ और उनका परिवार हिमाचल गया था. अब काम के बाद कपल को मुंबई में स्पॉट किया गया.
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के बारे में चर्चा थी कि वह 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की रीमेक में काम करते नजर आएंगे. हालांकि अब एक्टर ने खुद ही सोशल मीडिया पर इन खबरों का खंडन किया है. वरुण ने ऐसी एक खबर का लिंक शेयर करते हुए लिखा, "नहीं, प्लीज दोस्तों इस तरह की अफवाहें मत फैलाओ.
फोर्ब्स की तरफ से हर साल कई सारी लिस्ट जारी की जाती हैं. कौन कितना कमाता है से लेकर कौन कितना शक्तिशाली है, हर पहलू पर एक लिस्ट सामने आ जाती है. अब Asia-Pacific’s Most Influential Celebrities की लिस्ट में कई बॉलीवुड सितारों के नाम सामने आए हैं. महानायक अमिताभ बच्चन के लिए इस लिस्ट में आना कोई नई बात नहीं है. वे सोशल मीडिया पर भी हमेशा सक्रिय रहते हैं और सामाजिक कार्यों में बिजी रहना भी सभी को मालूम है. इस बार कोरोना काल में लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए अमिताभ को इस लिस्ट में शामिल किया गया है.
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने साबित कर दिया है कि वे अच्छे अभिनेता के साथ-साथ, एक अच्छे इंसान भी हैं. लॉकडाउन के दौरान, सोनू मदद के लिए आगे आए और गरीब प्रवासी मजदूरों को अपने घर पहुंचने में मदद की. उनके इस महान कार्य को पूरे देश ने बहुत सराहा है. अब उन्हें वास्तविक जीवन में भी 'हीरो' माना जाता है. मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता ने जरूरतमंदों के लिए अपनी आठ प्रीमियम संपत्तियों को गिरवी रख दिया है. जिनकी कीमत लगभग 10 करोड़ रूपए है.
वीडियो में देख सकते है टेस्ट कराते वक्त सना ने अपनी आंखें बंद की हुई है. सना ने अपने इस वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा "कोविड टेस्ट." उनका ये वीडियो श्रीनगर, जम्मू कश्मीर का है. सना की इस वीडियो पर उनके फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रियां दे रहें है. बता दें सना अभी पहलगाम में होटल रॉयल हिल्टन में हैं. उन्होंने पति अनस के साथ इंस्टा स्टोरी पर तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी है. इससे पहले सना और अनस, होटल ताज विवांता में ठहरे थे.
नेटफ्लिक्स की अपकमिंग फिल्म 'AK vs Ak' के एक सीन को लेकर वायुसेना ने आपत्ति जताई है. वायुसेना की ओर से ट्वीट कर फिल्म से उस सीन को हटाने को कहा गया है, जिसमें अनिल कपूर एक वायुसेना अधिकारी की वर्दी पहने हुए नजर आ रहे हैं. सीन में अनिल कपूर बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप के साथ हैं और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. चूंकि ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर आ रही है तो अब नेटफ्लिक्स ने इस सीन को लेकर सफाई दी है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की अपकमिंग फिल्म शकीला का टीजर वीडियो बुधवार को रिलीज कर दिया गया है. पोस्टर की तरह ही फिल्म का टीजर वीडियो भी काफी सेंसेश्नल और इंटेंस बनाया गया है. ऋचा की ये मल्टीलिंगुअल फिल्म क्रिसमस के खास मौके पर रिलीज होगी. आकर्षण और ग्लैमर से भरपूर, ऋचा 90 के दशक में राज करने वाले साउथ सायरन को परफेक्ट श्रदांजलि दे रही हैं.
अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में अंकिता लोखंडे ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे सुशांत के गाने पर डांस रिहर्सल कर रहीं है. अंकिता 26 दिसंबर को होने वाले जी रिश्ते अवॉर्ड में सुशांत सिंह राजपूत को उन्हीं के गाने पर डांस कर ट्रिब्यूट भी देंगी. अंकिता अपने इस वीडियो में 'कौन तुझे यूं प्यार करेगा' सॉन्ग पर डांस कर रही हैं. इस वीडियो में उन्होंने कुर्ता और प्लाजो पहना हुआ है.
टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपनी ही चाल से आगे बढ़ता जा रहा है. शो की यूएसपी समाज से जुड़े मुद्दे ही इसमें कहानी का रूप लेते रहे हैं. मार्च में कोरोना और लॉकडाउन के बाद से ही शो में ये ही मुद्दा छाया हुआ है. शो के करीब सारे एपिसोड, सारे प्लॉट इसी के आसपास बुने जा रहे हैं. जिस वक्त देश में कोराना के चलते लॉकडाउन हुआ उस वक्त कोरोना पर ही स्टोरी शो में चल रही थी. लॉकडाउन के चलते शूटिंग नहीं हुई, पुराने एपिसोड दिखाए गए. फिर जब जुलाई में शो लौटा तो उस वक्त शुरुआत लॉकडाउन के इफेक्ट से हुई. शो में दिखाया गया कि कैसे लॉकडाउन के चलते जेठालाल की दुकान बंद हो गई और पैसे की कमी से वो परेशान हो गया. सिर्फ आर्थिक तंगी ही नहीं जेठालाल को मानसिक परेशानी और नींद की समस्या से भी गुजरना पड़ा. जेठालाल ने आखिरकार डॉक्टर से भी संपर्क किया था. हालांकि, शो में दिखाया गया कि कैसे ही अनलॉक होते ही दुकानें खुलने लगी और जेठा की मुश्किल थोड़ी दूरी हुई.
बिग बॉस 14 बड़े ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. 14वें सीजन में जहां एक तरफ बिग बॉस के घर से कई सारे कंटेस्टेंट की विदाई हो चुकी हैं तो वहीं दूसरी तरफ विकास गुप्ता, अर्शी खान, राखी सावंत और राहुल महाजन जैसे कई पुराने नामों को बिग बॉस के घर में तड़का लगाने के लिए भेजा गया है. ये शो जीत भी सकते हैं. इस बीच, बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रहीं एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने वोटिंग पैटर्न पर सवाल उठाया है. उन्होंने आजतक को बताया,''लोगों को लगता है कि उनकी वोटिंग की वजह से लोगों को घर से बेघर किया जाता है लेकिन सच्चाई कुछ और है, दरअसल ये एक बड़ा गेम है जिसे समझना आसान नहीं है, जो लोग शो में मसाला नहीं दे पाते हैं उन्हें बिग बॉस के घर से बेघर कर दिया जाता है और उनकी जगह पर उन लोगों को घर के अंदर लाया जाता है जो शो में मसाला जोड़ सकें और दर्शकों का ज्यादा से ज्यादा मनोरंजन कर पाएं.''
रुबीना, कश्मीरा मनु पंजाबी को बोलते हैं कि अनफेयर मत खेलो. सब देख रहे हैं. इसके बाद कश्मीरा एजाज को पानी में फेंकने से रोकने की कोशिश करती है. इसी दौरान कश्मीरा जमीन पर गिर जाती हैं. वहीं जैस्मिन भसीन भी एजाज के खिलाफ खड़ी दिखीं. वो बोलती हैं कि इस आदमी में हर चीज को मैन्यूप्लेट करने की पावर है. वहीं एजाज बोलते हैं कि आपके अंदर क्षमता नहीं है. वहीं जैस्मिन बोलती हैं 30 साल की उम्र में आई हूं, सीना ठोककर बोलती हूं. तुम 45 साल की उम्र में आए हो और नकली बनकर खेल रहे हो, क्षमता दिखती है. वहीं एजाज बोलते हैं कि मैं आपको बर्दाश्त करता हूं.
दरअसल, मनु पंजाबी राहुल को बोलते हैं कि ये क्रिएटिव हेड हो रहा है. इस पर राहुल बोलते हैं कि अगर विकास ने सुन लिया तो वो स्वीमिंग पूल में कूद जाएगा. इसके बाद अर्शी विकास से बोलती हैं कि राहुल बोल रहा है कि तुम क्रिएटिव हेड्स से मिलते हो, उनसे बात करते हो. बैक कैमरे में जो हैं उन लोगों से विकास जाकर बात करता है. इस पर विकास बोलते हैं कि हां मैं सब करता हूं और फिर जाकर डिसाइड करता हूं कि अगला अब राहुल को बाहर भेज देंगे.
इसके बाद अर्शी राहुल के पास जाकर कहती हैं कि विकास बोल रहा है कि तू कौन है. इसके बाद विकास राहुल को बोलते हैं कि नागिन, डसना बंद कर. अर्शी बिना मतलब की बकवास मत करो. जब आप ऐसी बात बोलते हो तो शो का विश्वास खत्म होता है जबकि वो सच नहीं हो. आप ऐसा बोलकर हवा दे रही हो. आप उछालो मत. इस पर अर्शी बोलती हैं तुम्हारे बारे में सब जानते हैं.
'रसोड़े में कौन था?" डायलॉग पर रैप सॉन्ग बनाने वाले म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते सोशल मीडिया स्टार बन गए हैं. वो जो भी क्रिएशन बनाते हैं वो वायरल हो जाती है. अब उन्होंने शहनाज गिल के एक डायलॉग पर म्यूजिक बनाया है. जो चर्चा में बना हुआ है. वीडियो को 16 लाख (खबर लिखे जाने तक) से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में शहनाज गिल दुखी मन से बोलती दिख रही हैं क्या करूं में मर जाऊं. शहनाज बोलती है तुम्हारी फीलिंग तुम्हारी. तुम्हारा कुत्ता टॉमी और हमारा कुत्ता कुत्ता. वहीं विशाल आदित्य सिंह उन्हें पानी पिला रहे हैं और शांत करा रहे हैं. इसी के बाद यशराज ने इस पर ढोल की धुन सेट करते हुए शानदार म्यूजिक लगाया है. शहनाज के इस डायलॉग के साथ यशराज की बीट्स कमाल कर रही हैं.
बता दें कि ये सीन बिग बॉस 13 का है, जब शहनाज गिल काफी दुखी हो जाती हैं और रोते हुए ये बोलती हैं. शहनाज का ये डायलॉग पहले से ही काफी चर्चा में है. इस पर कई मीम्स बन चुके हैं.
जब विकास, जैस्मिन से कहते हैं कि ऐसे अकेले न रहे तो जैस्मिन अली का नाम लेती हैं और रोने लगती हैं. जैस्मिन बताती हैं कि जब अली यहां था तो वो बहुत खुश थीं. इसके बाद विकास जैस्मिन को समझाते हैं. वो कहते हैं कि आप खुशी के लिए किसी पर निर्भर नहीं हो सकतीं. इसके बाद जैस्मिन कहती हैं कि अगर वो घर में नहीं आया होता तो मैं इतनी प्रभावित नहीं होती. लेकिन वो आया और चला गया, इससे उनका दिल टूट गया. वो आता नहीं तो हर्ट नहीं होता. वो आया, चला गया इसलिए हर्ट हो रहा है.
बिग बॉस 14 में पहले दिन से ही सीन पलट रहा है. शो में आए दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल जा रहे हैं. सभी कंटेस्टेंट्स शो में अपना-अपना स्टैंड लेते दिखे लेकिन कहीं न कहीं उनका इंटरेस्ट शो के प्रति कम नजर आया. फिलहाल शो टीआरपी रेस में पीछे है. इसलिए बिग बॉस के मेकर्स ने अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट शो में लेकर आए. शो में मिड वीक फिनाले हुआ. जिसके बाद घर में केवल 4 सदस्य ही बचे. एजाज खान, रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला और जैस्मिन भसीन शो के 4 फाइनलिस्ट बने.
अब शो में नया मोड़ आ गया है. शो में 6 चैलेंजर्स ने एंट्री ली है. और चैलेंजर्स के आते ही शो में सदस्यों के समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं. घर दो हिस्सों में बंटा नजर आ रहा है. एक तरफ एजाज खान, अर्शी, कश्मीरा और मनु पंजाबी साथ दिख रहे हैं. वहीं रुबीना-अभिनव, जैस्मिन, राहुल, विकास एक तरफ नजर आ रहे हैं.
सीरियल अनुपमां नंबर वन शो बना हुआ है. सीरियल में रुपाली गांगुली छाई हुई हैं. शो में वो अनुपमा के किरदार में हैं. रुपाली का कैरेक्टर शो में काफी स्ट्रॉन्ग दिखाया गया है. अब शो में अनुपमा का मेकओवर देखने को मिलेगा.इसकी फोटोज रुपाली ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- बदलाव ही स्थिर रहता है. अनुपमां ने खुद को चेंज करने की कोशिश की या फिर ये सिर्फ स्वीटी की बर्थडे पार्टी के लिए है. क्या लगता है? #rupaliganguly #jaimahakal #jaimatadi #anupamaa.
कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 12 हर मायने में बेहतरीन साबित हो रहा है. कई कंटेस्टेंट एक करोड़ रुपये जीतकर इतिहास रच रहे हैं. अब एक और कंटेस्टेंट इसी मुकाम को पाने की दहलीज पर खड़ा है. खुद को एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का फैन बता रहा ये कंटेस्टेंट बेहतरीन गेम दिखाने वाला है. अमिताभ भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
देश में जारी किसान आंदोलन में मीका सिंह भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. वे लगातार सोशल मीडिया पर ट्वीट कर किसानों की आवाज को बुलंद कर रहे हैं. अब सिंगर का एक और ट्वीट वायरल हो गया है. उन्होंने किसानों से इस समय शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि किसी को भी इस आंदोलन को बदनाम करने का मौका नहीं देना है.