scorecardresearch
 

करीना कपूर खान ने पैपराजी के लिए हटाया मास्क, लेकिन रखी एक शर्त

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर दूसरे बेटे के जन्म के बाद से ही काम पर लग गई हैं. एक्ट्रेस को मंगलवार के दिन मुंबई में स्पॉट किया गया, जहां उन्होंने पैपराजी को पोज देने से पहले एक शर्त रख डाली.

Advertisement
X
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने फरवरी महीने में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है. एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम करने से पीछे नहीं हटीं. अब दूसरे बेटे के एक महीने के होने के बाद करीना वापस काम पर लौट गई हैं. जैसा की आप सभी जानते हैं देशभर में बढ़ते कोरोना का डर सभी को है. ऐसे में करीना भी काफी डरी हुई हैं. एक्ट्रेस को मंगलवार के दिन स्पॉट किया गया. उस दौरान करीना ने मास्क उतरने से पहले पैपराजी के सामने शर्त रखते हुए कहा, "अगर आप लोग दूरी बनाए रखेंगे तो ही मैं मास्क उतारूंगी. 

करीना ने पैपराजी के सामने रखी शर्त 
मुंबई में जब करीना को जब स्पॉट किया गया तब उन्हें पैपराजी ने घेर लिया और एक्ट्रेस की फोटो क्लिक करने लगे. इस दौरान करीना पैपराजी से थोड़ा पीछे हट गईं और सभी फोटोग्राफर्स के लिए पोज देने लग गईं, लेकिन उन्होंने मास्क नहीं उतारा. करीना ने पैपराजी के सामने मास्क उतारने से पहले एक शर्त रखी. उन्होंने कहा अगर आप लोग दूरी बनाए रखेंगे तो ही मैं मास्क उतारुंगी. पैपराजी ने करीना की बात मानी जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपना मास्क उतारकर पोज दिया.

प्रेग्नेंसी के दौरान भी करती रहीं काम 
प्रेग्नेंसी के दौरान भी करीना बहुत एक्ट‍िव नजर आईं थीं. वे एडवर्ट‍िजमेंट और प्रमोशनल वीड‍ियोज कर रही थीं. यहां तक क‍ि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने अपना रेड‍ियो शो व्हाट वूमेन वान्ट भी जारी रखा था. फिल्मों की बात करें तो करीना, आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी. यह फिल्म क्रिसमस 2021 पर रिलीज होगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement