
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अकसर ही अपनी तस्वीरों से सोशल मीडिया पर तहलका मचाती रहती हैं. कभी फिटनेस तो कभी सिजलिंग पोज़ में दिशा फैन्स को हैरत में डालने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. दिशा जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही कातिलाना उनकी अदाए हैं. हालिया तस्वीरों से मिस पाटनी ने इंटरनेट का पारा काफी हाई कर दिया है.
दिशा के बोल्ड लुक से उड़ जाएंगे होश
एक्ट्रेसस ने इंस्टाग्राम इतनी सेनसुअस तस्वीरें शेयर की हैं कि आपकी नजरे नही हट पाएंगी. रेड कलर की ड्रेस में दिशा कमाल लग रही हैं. दिशा ने डार्क लिप्सटिक और खुले बालों से लुक को कम्पलीट किया है, जिसमें वो वाकई बला की खूबसूरत लग रही हैं.

फैंस को भाया दिशा का कातिलाना अंदाज
दिशा इंस्टाग्राम पर कितनी एक्टिव हैं ये तो आपको पता ही है. उनके 51 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. दिशा के फोटो पोस्ट करते ही वो वायरल हो जाते हैं, लाइक्स और कमेंट्स की भरमार लग जाती हैं. दिशा की इस तस्वीर को भी कई सेलेब्स से लेकर फैन्स ने खूब प्यार दिया है. एली अवराम, अहमद खान से लेकर टाइगर श्रॉफ की बहन तक फायर इमोजी से अपने एक्सप्रेसन जाहिर किए हैं.

जब करण जौहर की पार्टी में एक ही छत के नीचे मिले Exes कटरीना-सलमान-रणबीर, जानें कैसी रही मुलाकात?
क्यों कंगना रनौत की धाकड़ का निकला दम? फिल्म फ्लॉप होने की ये हैं 5 वजहें
दिशा पाटनी की आने वाली फिल्मों में मोहित सूरी की मल्टी स्टारर फइल्म एक विलेन रिटर्न्स है, जिसमें वे जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया के साथ दिखाई देंगी. वहीं दिशा धर्मा प्रोडक्शन्स की एक्शन थ्रिलर फिल्म भी कर रही हैं, जिसमें उनके अपॉजिट सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना होंगे.