
बॉलीवुड एक्टर हेमंत बिरजे और उनकी पत्नी मंगलवार की रात एक रोड एक्सीडेंट में घायल हो गए. हेमंत और उनकी पत्नी का एक्सीडेंट मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुआ. राहत की बात यह है कि हेमंत और उनकी फैमिली एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गई. बताया जा रहा है कि उन्हें मामूली चोटें आई हैं और खतरे की कोई बात नहीं है.
कैसे हुआ एक्सीडेंट?
जानकारी के अनुसार, बीती शाम हेमंत अपनी बेटी और पत्नी के साथ पुणे-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे से मुंबई की तरफ जा रहे थे. तभी कामशेत टनल के पास पीछे से आने वाला एक टैंकर उनकी कार से भिड़ गया, जिसके बाद सड़क के किनारे डिवाइडर से हेमंत की कार जा टकराई. इस हादसे में हेमंत के साथ उनकी बेटी और पत्नी भी घायल हुए हैं.
रोड सेफ्टी विभाग के कर्मचारियों को जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत ही सभी घायलों को इलाज के लिए करीब के पवन हॉस्पिटल में भर्ती कराया, वहां उनका इलाज चल रहा है
मालदीव में वेकेशन पर Sunny Leone, बिकिनी फोटोज से ढाया कहर

'बाल पकड़कर निकालूंगा, कंटेस्टेंट्स को गाली देना', कितना जायज है नेशनल टीवी पर Salman Khan का रवैया?
बुरी तरह डैमेज हुई हेमंत की कार
हेमंत की गाड़ी की तस्वीरें देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्सीडेंट कितना खतरनाक हुआ है. गाड़ी की बैकसाइड पूरी तरह से डैमेज हो गई है. लेकिन राहत की बात यह है कि एक हेमंत और उनके परिवार को एक्सीडेंट में ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है.

टार्जन बनकर हेमंत ने किया था फिल्मों में डेब्यू
हेमंत के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1985 में बब्बर सुभाष की फिल्म एडवेंचर्स ऑफ़ टार्जन में टार्जन बनकर हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था. साल 2005 में हेमंत सलमान खान की गर्व: प्राइड एंड ऑनर में नजर आए थे. इसके अलावा वो मलयालम और तेलुगु फिल्मों में भी दिखाई दे चुके हैं.